Published : Apr 06, 2023, 01:48 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 02:05 PM IST
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 अप्रैल) को चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग T-2 (Phase -1) का उद्घाटन करेंगे। 1,36,295 स्क्वायर मीटर एरिया वाले इस भवन को तैयार करने में 1260 करोड़ रुपए की लागत आई है।
नए टर्मिनल भवन के बन जाने से चेन्नई एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ जाएगी। पहले एयरपोर्ट की क्षमता एक साल में 2.3 करोड़ यात्रियों को संभालने की थी। अब यह बढ़कर तीन करोड़ हो जाएगी।
27
नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद चेन्नई एयरपोर्ट से हर घंटे 45 विमानों को हैंडल किया जा सकेगा।
37
इस परियोजना को पूरा करने के लिए सरकार ने 2,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। चेन्नई एयरपोर्ट के दोनों सिरों पर घरेलू टर्मिनल होंगे। बीच में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के लिए जगह है।
47
नए टर्मिनट भवन में स्थानीय तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। इसमें कोलम (दक्षिण भारतीय घरों के सामने तैयार किया गया पैटर्न), साड़ी, मंदिर और प्राकृतिक परिवेश को दिखाया गया है।
57
नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद पीएम हेलिकॉप्टर से आईएनएस अडयार जाएंगे।
67
पीएम शनिवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन जाएंगे और चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
77
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से मायलापुर रामकृष्ण मठ जाएंगे और वहां कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी चेन्नई हवाई अड्डा से शाम 7:45 बजे मैसूर के लिए उड़ान भरेंगे।