बापू की पुण्य तिथि पर मोदी ने कहा- बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाना हमारा सामूहिक प्रयास

Published : Jan 30, 2022, 10:51 AM ISTUpdated : Jan 30, 2022, 11:28 AM IST
बापू की पुण्य तिथि पर मोदी ने कहा- बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाना हमारा सामूहिक प्रयास

सार

महात्मा गांधी की पुण्य तिथित पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modoi) ने उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की। आज 'शहीद दिवस' (Martyr's Day) पर प्रधानमंत्री ने उन सभी को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि (Homage) अर्पित की है।आज शहीद दिवस पर प्रधानमंत्री ने उन सभी महान आत्माओं को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।



इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा - बापू को उनकी पुण्य तिथि पर याद कर रहा हूं। उनके महान आदर्शों को और लोकप्रिय बनाना हमारा सामूहिक प्रयास है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने साबरमती आश्रम में दी श्रद्धांजलि



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाह ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर महात्मा गांधी के एक भित्ति चित्र का अनावरण किया।



राहुल ने कहा- बापू जिंदा रहेंगे और सदियों तक प्रेरणा देंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बापू जिंदा रहेंगे सदियों तक और प्रेरणा देंगे पीढ़ियों को। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा आध्यक्ष ओम बिरना ने भी महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। 

तमिलनाडु के राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और सीएम एमके स्टालिन ने भी शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित। राष्ट्र आज उनकी पुण्यतिथि मना रहा है।

यह भी पढ़ें
Mahatma Gandhi 74th Death Anniversary : राहुल गांधी ने कहा- एक हिंदुत्ववादी नेता ने की थी राष्ट्रपिता की हत्या
Mahatma Gandhi Punyatithi: युवाओं को अनुशासन से लेकर संयम तक सिखाते हैं बापू के ये 10 वचन

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग