Mahatma Gandhi 74th Death Anniversary : राहुल गांधी ने कहा- एक हिंदुत्ववादी नेता ने की थी राष्ट्रपिता की हत्या

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!
 

नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022) है। इस साल देश गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है। इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!

राहुल गांधी ट्वीट कर लिखा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं.

Latest Videos

 

आपको बता दें कि विधानसभा  चुनाव से पहले राहुल गांधी लगातार हिंदुत्व और हिंदुवादी नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी ने पूरी जिंदगी सच ढूंढने में बिता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी हत्या  कर दी । हिंदुत्ववादी अपनी पूरी जिंदगी सत्ता को खोजने में लगा देता है। उसे सिर्फ सत्ता चाहिए और उसके लिए वह कुछ भी कर देगा। उसका रास्ता सत्याग्रह नहीं उसका रास्ता सत्ताग्राह है।  यह हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं। आज अगर इस देश में महंगाई है दर्द है तो यह काम हिंदुत्ववादियों ने किया है।

गौरतलब है कि बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनके माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी गांधी था. उन्होंने दुनियाभर को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया. बापू ने देश के लिए जो किया, वह कई शदियों तक याद किया जाएगा..उनके आदर्शों, अहिंसा का प्रेरणा, सत्य की ताकत ने अंग्रेजी हुकूमत को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था. बता दें कि आजादी के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी।

यह भी पढ़ें- महात्‍मा गांधी की पुण्य तिथि पर पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात', देश के लोगों के साथ साझा करेंगे अपने विचार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट