गोवा के चुनावी रण में उतरे अमित शाह, रविवार को तीन इनडोर जनसभाएं करेंगे, वोट मांगने घर-घर जाएंगे

अमित शाह शाम 4.30 बजे पोंडा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे सनवोर्डेम में इसी तरह के एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनकी तीसरी जनसभा वास्को में रात आठ बजे होगी।

पणजी : केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह (Amit Shah) गोवा के चुनावी रण में रविवार से उतरने जा रहे हैं। राज्य में शाह डोर-टू-डोर जाकर चुनावी कैंपेन को धार देंगे, साथ ही अलग-अलग विधानसभा में तीन इनडोर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। भाजपा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शाम 4.30 बजे पोंडा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे सनवोर्डेम में इसी तरह के एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनकी तीसरी जनसभा वास्को में रात आठ बजे होगी।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत जनसभाएं
रविवार को गोवा पहुंचने के बाद शाह सबसे पहले बोरिम में सांई बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद पोंडा स्थित सन ग्रेस गार्डेन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि तीनों जनसभाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत होंगी। ये इनडोर सभाएं होंगी। 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ होगी। वास्को में अंतिम रैली का एक साथ 10 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Latest Videos

रैली-रोड शो पर रोक
बता दें कि कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते पांचों चुनावी राज्यों में रैलियों और रोड शो पर लगाए प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था, लेकिन पहले चरण में चुनाव होने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों के साथ सार्वजनिक सभा की अनुमति दी थी। इसके अलावा राजनीतिक दलों के इनडोर बैठकों में केवल 50 प्रतिशत क्षमता को ही सम्मलित होने की अनुमति दी थी।

14 फरवरी को मतदान
गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। अब चुनावी प्रचार में पार्टी ताकत झोंक रही है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व नेता जोसेफ सिकेरा भाजपा में शामिल, बोले- कलांगुटे सीट से माइकल लोबो के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

इसे भी पढ़ें- गोवा में BJP को फिर बड़ा झटका, पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भी इस्तीफा दिया, मंडरेम से निर्दलीय लड़ेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार