इस tweet ने कराई चन्नी की फजीहत, BJP नेता ने पूछा-'कांग्रेस पहले तय कर ले कोट किसका है? नेहरू या पटेल जी का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की सिक्योरिटी में चूक(Pm Security Breach) के बाद सवालों में घिरे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक tweet उनकी फजीहत का कारण बन गया है। कहने को तो उन्होंने मोदी पर तंज कसा था, लेकिन खुद मजाक बन गए। उन्होंने जिस उद्धरण यानी कोट(Quote) का जिक्र किया, उसे लेकर चन्नी और कांग्रेस सरकार का 'फर्जीवाड़ा' सामने आया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2022 8:23 AM IST / Updated: Jan 08 2022, 02:14 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की सिक्योरिटी में चूक(Pm Security Breach) को लेकर खुद पर उठे सवालों से बचने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) सोशल मीडिया पर 'कुछ भी' पोस्ट कर रहे हैं। चन्नी का एक tweet उनकी फजीहत का कारण बन गया है। कहने को तो उन्होंने मोदी पर तंज कसा था, लेकिन खुद मजाक बन गए। उन्होंने जिस उद्धरण यानी कोट(Quote) का जिक्र किया, उसे लेकर चन्नी और कांग्रेस सरकार का 'फर्जीवाड़ा' सामने आया है।

पहले जानते हैं चन्नी ने क्या tweet किया था
चरणजीत सिंह चन्नी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा-‘’जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए- सरदार वल्लभभाई पटेल।’’ चन्नी ने इस कोट(Quote) को सरदार पटेल का बताया। बस यही, उनकी फजीहत का कारण बन गया। दरअसल, चन्नी के इस tweet से एक दिन पहले राजस्थान कांग्रेस ने यह कोट पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम से बताकर tweet किया था।

Latest Videos

भाजपा ने चन्नी से पूछा ये सवाल
चन्नी के इस tweet की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है। भाजपा युवा के नेशनल सेक्रेट्री तेजेंदर पाल सिंह बग्गा(Tajinder Pal Singh Bagga) ने इस tweet पर चन्नी को कठघरे को लाकर खड़ा कर दिया।  बग्गा ने चन्नी और राजस्थान कांग्रेस दोनों के tweet शेयर करते हुए लिखा-कांग्रेस पहले ये तय कर ले कि ये कोट है किसका ? नेहरू का या पटेल जी का।'

pic.twitter.com/muCYO0XUfR

pic.twitter.com/Ezkt0tnhpp

pic.twitter.com/gXY8ZyPWvI

सोशल मीडिया पर चन्नी के tweet पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं

#तो हिम्मत दिखाइए और अपनी व अपने मंत्रियों की सुरक्षा में तैनात लोगों को तुरंत हटाइए।

#इतना तो आप सिद्ध कर ही सकते हैं कि आप बड़े जिम्मेदार व्यक्ति हैं, कर्तव्यशील भी हैं और आपको अपनी जान की फिक्र भी नहीं है।

#सोनिया गांधी-राहुल गांधी को कहो कि अपनी सारी सुरक्षा हटा दें और सीएम के तौर पर आपको भी जो सुरक्षा मिली है, वो वापस करके एक मिसाल तो पेश करो सीएम साहब।

#तो फिर अठन्नी-चवन्नी एक काम करो, जो सुरक्षा मिली हुई है, पहले तो वह हटाओ और साथ में अपने मालिक-मालकिन सोनिया और राहुल को भी बोल कि उन्हें को सुरक्षा मिली है वह वापस करें... उसके बाद ऐसी बकैती पेल।

#चन्नीजी आप कुछ दिन के सीएम हो उसके बाद की सोचो। वैसे भी कांग्रेस ने आप को कुछ दिनों का सीएम बनाया है। राहुल देश का पीएम बनना चाहता है ना... पहले वो अपनी सुरक्षा हटा साबित करे कि वो पीएम बनने लायक हैं, क्यों खिस्यात में उल्टे सीधे बयान दे और अपनी फजीहत करवा रहे हो।

#केंद्र को तुरंत भारत भर से कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा हटानी चाहिए ! मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसकी आवश्यकता है! हम टैक्स पेयर्स का पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हैं !

यह भी पढ़ें
PM Security Breach: गलती मानने को तैयार नहीं चन्नी; 2 tweet के जरिये PM पर किया तंज, हालांकि खुद फंस गए
PM Modi को IIM स्टूडेंट्स ने लिखा लेटर, आपकी चुप्पी से नफरत से भरी आवाजों को मिल रहा बढ़ावा
PM Security Breach: बठिंडा SSP ने फिरोजपुर के कप्तान को गैरजिम्मेदार बताया, कहा- अधिकारों का दुरुपयोग किया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts