PM नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट सौंपेंगे। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ को पार गया है।
नई दिल्ली. PM नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट सौंपेंगे। इधर, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 92.17 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं।
PM मोदी कल ऋषिकेश में एक कार्यक्रम के जरिये 35 PSA देश को सौपेंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Shri Narendra Modi) 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में PM केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग सोखना (Pressure Swing Adsorption-PSA) ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे देश के सभी जिलों में अब PSA ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
अब तक पूरे देश में 1224 PSA प्लांट लगे
अब तक पूरे देश में 1224 PSA ऑक्सीजन प्लांट को PM केयर्स के तहत फंड किया गया है। इनमें से 1100 से अधिक प्लांट चालू हो गए हैं। इससे प्रति दिन 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। यह कोविड -19 महामारी के आगमन के बाद से भारत की चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय उपायों का प्रमाण है। इन प्लांट के लिए 7,000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसे पूरे कामकाज और परफॉर्मेंस की Internet of Things (IoT) डिवाइस के जरिये मॉनिटरिंग होगी।
देश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड आंकड़ा
एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 92.17 करोड़ के पार हो गया है। इस बीच बीते चौबीस घंटे में 18,833 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.73 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
रिकवरी रेट बेहतर
भारत में वर्तमान में 2,46,687 सक्रिय मामले हैं,203 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत है,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान 24,770 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,31,75,656 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.68 प्रतिशत है; पिछले 103 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत है,पिछले 37 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 57.68 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
ये है देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज, जानिए कहां हो रहा है इसका निर्माण क्या है इसकी खसियत
मोदी ने लाभार्थियों से बात की, MP को लेकर कहीं अनुछुई बातें, लोग बोले- गांवों में उड़नखटोला उड़ रहा है...
Make In India: हेल्थकेयर में गेम-चेंजर बना ड्रोन, सरलता से पहुंचा दी गई Corona वैक्सीन
यूनिसेफ रिपोर्ट: भारत में 15 से 24 साल के युवकों में 14 प्रतिशत बेहद उदास