15 सितंबर को बिहार में नगर विकास से जुड़ीं 541 करोड़ रु की 7 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार (Bihar) को एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम 15 सितंबर को नगर विकास से जुड़ीं 7 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार (Bihar) को एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम 15 सितंबर को नगर विकास से जुड़ीं 7 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें से चार प्रोजेक्ट वाटर सप्लाई, दो सीवर ट्रीटमेंट और एक रिवर फ्रंट विकास से जुड़ा हुआ है। 

पीएम मोदी 15 सितंबर को  541 करोड़ के इन 7 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। ये सभी योजनाएं नगर विकास से जुड़ीं हैं। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन बिहार के शहरी विकास और आवास विभाग के तहत BUIDCO द्वारा पूरा किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 

Latest Videos

इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
नमामि गंगे परियोजना के तहत राजधानी पटना में सीवर ट्रीटमेंट परियोजनाएं गंदे नालों को सीधे गंगा समेत दूसरी नदियों में गिरने से रोकेंगी। इसके अलावा अमृत मिशन के तहत छपरा और सिवान में वाटर सप्लाई परियोजना की शुरुआत करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को 24 घंटे पीने का साफ पानी मिलेगा। 

मुंगेर में वाटर सप्लाई योजना की रखेंगे नींव
इसके अलावा पीएम मोदी अमृत योजना के तहत मुंगेर में वाटर सप्लाई योजना की नींव रखेंगे। इससे लोगों को पाइपलाइन के जरिए साफ पानी मिलेगा। इसके अलावा जमालपुर में भी वाटर सप्लाई परियोजना की शुरुआत करेंगे। 

मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट का भी शिलान्यास करेंगे। नमामि गंगे के तहत शुरू हो रही इस योजना के तहत मुजफ्फरपुर में तीन घाट बनाए जाएंगे। इसके अलावा जैसे शौचालय, सूचना कियोस्क, चेंजिंग रूम, वॉच टॉवर जैसी मूलभूत सुविधाएं भी रिवरफ्रंट पर बनवाई जाएंगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल