
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार (Bihar) को एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम 15 सितंबर को नगर विकास से जुड़ीं 7 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें से चार प्रोजेक्ट वाटर सप्लाई, दो सीवर ट्रीटमेंट और एक रिवर फ्रंट विकास से जुड़ा हुआ है।
पीएम मोदी 15 सितंबर को 541 करोड़ के इन 7 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। ये सभी योजनाएं नगर विकास से जुड़ीं हैं। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन बिहार के शहरी विकास और आवास विभाग के तहत BUIDCO द्वारा पूरा किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
नमामि गंगे परियोजना के तहत राजधानी पटना में सीवर ट्रीटमेंट परियोजनाएं गंदे नालों को सीधे गंगा समेत दूसरी नदियों में गिरने से रोकेंगी। इसके अलावा अमृत मिशन के तहत छपरा और सिवान में वाटर सप्लाई परियोजना की शुरुआत करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को 24 घंटे पीने का साफ पानी मिलेगा।
मुंगेर में वाटर सप्लाई योजना की रखेंगे नींव
इसके अलावा पीएम मोदी अमृत योजना के तहत मुंगेर में वाटर सप्लाई योजना की नींव रखेंगे। इससे लोगों को पाइपलाइन के जरिए साफ पानी मिलेगा। इसके अलावा जमालपुर में भी वाटर सप्लाई परियोजना की शुरुआत करेंगे।
मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट का भी शिलान्यास करेंगे। नमामि गंगे के तहत शुरू हो रही इस योजना के तहत मुजफ्फरपुर में तीन घाट बनाए जाएंगे। इसके अलावा जैसे शौचालय, सूचना कियोस्क, चेंजिंग रूम, वॉच टॉवर जैसी मूलभूत सुविधाएं भी रिवरफ्रंट पर बनवाई जाएंगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.