15 सितंबर को बिहार में नगर विकास से जुड़ीं 541 करोड़ रु की 7 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार (Bihar) को एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम 15 सितंबर को नगर विकास से जुड़ीं 7 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 10:15 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 04:10 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार (Bihar) को एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम 15 सितंबर को नगर विकास से जुड़ीं 7 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें से चार प्रोजेक्ट वाटर सप्लाई, दो सीवर ट्रीटमेंट और एक रिवर फ्रंट विकास से जुड़ा हुआ है। 

पीएम मोदी 15 सितंबर को  541 करोड़ के इन 7 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। ये सभी योजनाएं नगर विकास से जुड़ीं हैं। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन बिहार के शहरी विकास और आवास विभाग के तहत BUIDCO द्वारा पूरा किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 

Latest Videos

इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
नमामि गंगे परियोजना के तहत राजधानी पटना में सीवर ट्रीटमेंट परियोजनाएं गंदे नालों को सीधे गंगा समेत दूसरी नदियों में गिरने से रोकेंगी। इसके अलावा अमृत मिशन के तहत छपरा और सिवान में वाटर सप्लाई परियोजना की शुरुआत करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को 24 घंटे पीने का साफ पानी मिलेगा। 

मुंगेर में वाटर सप्लाई योजना की रखेंगे नींव
इसके अलावा पीएम मोदी अमृत योजना के तहत मुंगेर में वाटर सप्लाई योजना की नींव रखेंगे। इससे लोगों को पाइपलाइन के जरिए साफ पानी मिलेगा। इसके अलावा जमालपुर में भी वाटर सप्लाई परियोजना की शुरुआत करेंगे। 

मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट का भी शिलान्यास करेंगे। नमामि गंगे के तहत शुरू हो रही इस योजना के तहत मुजफ्फरपुर में तीन घाट बनाए जाएंगे। इसके अलावा जैसे शौचालय, सूचना कियोस्क, चेंजिंग रूम, वॉच टॉवर जैसी मूलभूत सुविधाएं भी रिवरफ्रंट पर बनवाई जाएंगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict