टोक्यो ओलंपिक जाने वाले एथलिट से चर्चा करेंगे पीएम मोदी, 126 खिलाड़ियों का होगा भारतीय दल

भारत के 126 खिलाड़ी 18 तरह के खेलों में हिस्सा लेंगे। यह किसी भी ओलंपिक में भारत भेजने वाला अब तक का सबसे बड़ा दल है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को  शाम 5 बजे  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एथलीटों से बात करना और खेलों में उनकी भागीदारी के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। पीएम मोदी ने हाल ही में टोक्यो-2020 में भारत के दल की सुविधा के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी।

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympic में मेडल लाने वाले एथलीट्स को करोड़ों के कैश प्राइज का ऐलान, कोच को भी मिलेगा नकद इनाम 

Latest Videos

पीएम मोदी ने मन की बात पर कुछ एथलीटों की प्रेरणादायक यात्रा पर भी चर्चा की, साथ ही देश से आगे आने और पूरे दिल से उनका समर्थन करने का आग्रह किया था। इस कार्यक्रम में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल और राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और लॉ मिनिस्टर किरण रिजिजू भी शामिल रहेंगे।
 

भारतीय दल के बारे में
भारत के 126 खिलाड़ी 18 तरह के खेलों में हिस्सा लेंगे। यह किसी भी ओलंपिक में भारत भेजने वाला अब तक का सबसे बड़ा दल है। 18 तरह के खेल में 69 cumulative events में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह भी देश के लिए अब तक का सबसे अधिक है।

भारत की एक फ़ेंसर (भवानी देवी) ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। नेथरा कुमानन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला नाविक हैं। साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज तैराकी में 'ए' योग्यता मानक हासिल करके ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले तैराक हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...