पीएम मोदी का दौरा: 8-9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, कई योजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी इन राज्यों में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां की जा रही हैं।

 

PM Modi Visits. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी इन राज्यों में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना और तमिलनाडु में दो वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन भी करेंगे।

तेलंगाना को मिलेगी यह सौगात

Latest Videos

पीएम मोदी तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सिंकदराबाद-तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी को सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकती है। इसके अलावा बीवीनगर में एम्स की आधारशिला भी पीएम मोदी रखेंगे। साथ ही सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण का भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे।

तमिलनाडु में एयरपोर्ट का उद्घाटन

पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे के दौरान चेन्नई एयरपोर्ट ने नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा चेन्नई-कोयंबटूर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे। इसके अलावा श्रीरामकृष्म मठ की 125वीं वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके अलावा चेन्नई क्रिकेट स्टेडियम में पब्लिक प्रोग्राम में प्रधानमंत्री शामिल रहेंगे। साथ ही करीब 3700 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा।

कर्नाटक में पीएम मोदी का प्रोग्राम

पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेपाकाडू एलिफेंट कैंप का भी दौरा करेंगे। तमिलनाडु में कॉमेमोरेशन ऑफ 50 ईयर्स ऑफ प्रोजेक्ट टाइगर का भी उद्घानट पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। पीएम मोदी ने 2019 में इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस की शुरूआत की थी। इसके तहत टाइगर, लायन, लेपर्ड, स्नो लेपर्ड, पूमा, जगुआर और चीता जैसे जानवरों का संरक्षण किया जाता है।

यह भी पढ़ें

भारत में इंटरनेट: 1.3 बिलियन पहुंचेगी न्यू इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्या, डिजिटल इकॉनमी सुरक्षित और विश्वसनीय- राजीव चंद्रशेखर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts