कोरोना में अपनों ने भी नहीं दिया साथ, वृद्ध को पुलिस ने दिया कंधा; नौकर ने किया अंतिम संस्कार

देश में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में अपने भी अंतिम विदाई में साथ छोड़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के कैलाश पार्ट वन में हुआ। यहां वृद्ध की मौत के बाद रिश्तेदार कोरोना के डर से कंधा देने तक नहीं आए। ऐसे में पुलिस ने अपना फर्ज निभाया। वहीं, वृद्ध के नौकर ने मुखाग्नि दी। 

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2021 4:32 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में अपने भी अंतिम विदाई में साथ छोड़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के कैलाश पार्ट वन में हुआ। यहां वृद्ध की मौत के बाद रिश्तेदार कोरोना के डर से कंधा देने तक नहीं आए। ऐसे में पुलिस ने अपना फर्ज निभाया। वहीं, वृद्ध के नौकर ने मुखाग्नि दी। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 70 साल के सुरेश कुमार बूटा अपने बेटी और पोती के साथ रहते थे। कोरोना से उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया। हालांकि, सुरेश कुमार बूटा संक्रमित नहीं थे। उनकी बहू की हालत गंभीर है, वह हॉस्पिटल में भर्ती है। 

Latest Videos

कुछ दिन से तबीयत थी खराब
कुछ दिन से सुरेश की तबीयत खराब थी। नौकर के मुताबिक, उसने जब बाहर से आवाज दी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद नौकर ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बुजुर्ग के बेटे को दी। वे भी संक्रमित थे। ऐसे में अंतिम संस्कार में नहीं जा सकते थे। 

कोई रिश्तेदार नहीं आया आगे
बेटे ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर मदद मांगी। लेकिन कोई प्राकृतिक मौत में भी आगे नहीं आया। वहीं, कोई पड़ोसी भी मदद के लिए आगे नहीं आया। जब सबने हाथ खड़े कर दिए तो पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग को कंधा दिया। श्मशान घाट पर हिंदू धर्म रीति रिवाज के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, बेटे का फर्ज बुजुर्ग के नौकर ने निभाया। नौकर ने ही अंतिम संस्कार की विधि कर मुखाग्नि दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बच्चे की बलि दे दो, चमक उठेगा स्कूल' हाथरस की घटना से हर मां-बाप SHOCKED
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS