Bengal: टीएमसी के 43 मंत्री ले सकते हैं शपथ, ममता बनर्जी अपने पास रख सकती हैं गृह मंत्रालय

Published : May 09, 2021, 09:18 PM IST
Bengal: टीएमसी के 43 मंत्री ले सकते हैं शपथ, ममता बनर्जी अपने पास रख सकती हैं गृह मंत्रालय

सार

प बंगाल में ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री का जिम्मा संभाला है। बताया जा रहा है कि टीएमसी के 43 विधायक ममता बनर्जी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 

कोलकाता. प बंगाल में ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री का जिम्मा संभाला है। बताया जा रहा है कि टीएमसी के 43 विधायक ममता बनर्जी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, प बंगाल में मंत्रियों की शपथ सोमवार को होगी। सूत्रों ने बताया कि राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले कई मंत्रियों के भाजपा में शामिल होने के चलते मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जाएगा। 

ममता समेत 44 मंत्री होंगे
बताया जा रहा है कि अरूप विश्वास , फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, अरुप राय का भी नाम मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है। ममता समेत राज्य सरकार में 44 मंत्री होंगे। यानी हर मंत्री के पास सिर्फ एक विभाग होगा। 

बिमन बनर्जी बने स्पीकर
इससे पहले टीएमसी नेता बिमन बनर्जी तीसरी बार बंगाल के स्पीकर बने। विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने शानदार जीत हासिल की है। टीएमसी ने चुनाव में 213 सीटें हासिल कीं। वहीं, भाजपा 77 सीटें जीतने में कामयाब हुईं। वहीं, कांग्रेस-लेफ्ट का खाता भी नहीं खुला। मुर्शीदाबाद की 2 सीटों पर उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव टल गया है

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?