केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की कार का एक्सीडेंट, ट्रैक्टर से हुई टक्कर; अस्पताल में भर्ती

Published : May 09, 2021, 06:35 PM ISTUpdated : May 09, 2021, 06:39 PM IST
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की कार का एक्सीडेंट, ट्रैक्टर से हुई टक्कर; अस्पताल में भर्ती

सार

केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की कार का रविवार को एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि प्रताप सारंगी की कार ट्रैक्टर से टकरा गईं। एक्सीडेंट में प्रताप सारंगी को कुछ चोटें भी आई हैं।

बालासोर. केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की कार का रविवार को एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि प्रताप सारंगी की कार ट्रैक्टर से टकरा गईं। एक्सीडेंट में प्रताप सारंगी को कुछ चोटें भी आई हैं।

बालासोर में हुआ एक्सीडेंट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ओडिसा के बालासोर में एक्सीडेंट हुआ। प्रताप सारंगी को मामूली चोटें आई हैं। 
 

 

हादसे में मंत्री की कार का चालक और सहायक भी जख्मी हुए हैं। यह हादसा नीलगिरि-काप्तीपाड़ा रोड पर हुआ। सारंगी बालासोर के बाधियेपाला गांव जा रहे थे। उनकी नाक में चोट लगी है। हादसे के बाद उन्हें नीलगिरि से बालासोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

बालासोर से सांसद हैं सारंगी
सारंगी बालासोर से भाजपा सांसद हैं। उन्हें केंद्र में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री बनाया गया। सारंगी की सादगी के लिए उन्हें ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है। सारंगी निलागिरी विधानसभा सीट से दो बार 2004 और 2009 में विधायक भी बन चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?