
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र के बीच तकरार जारी है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेडिकल उपकरणों, दवाईयों और कोरोना से संबंधित सभी उत्पादों में लगने वाली कस्टम ड्यूटी और जीएसटी में छूट की मांग की। वहीं, ममता के पत्र पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिस्ट जारी कर बताया कि कोरोना से संबंधित उत्पादों पर 3 मई को ही जीएसटी में छूट कर दी गई थी। वहीं, कस्टम ड्यूटी और पहले ही माफ हो चुकी है।
ममता की क्या थी मांग?
ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर कहा, राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने की कोशिश कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन, व्यक्ति और एजेंसियां सामने आए हैं, जो ऑक्सीजन, सिलेंडर, क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक, टैंकर्स और कोविड से संबंधित दवाईयां देने की पेशकश कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार की जरूरतों को पूर्ति हो पाएगी। लेकिन कई दानदाताओं ने कस्टम ड्यूटी और जीएसटी में छूट की अपील की है। इसलिए मैं अपील करती हूं कि इनमें छूट दी जाए।
वित्त मंत्री ने शेयर की लिस्ट
निर्मला सीतारमण ने एक लिस्ट जारी की। उन्होंने लिखा, यह उन आइटम्स की सूची है, जिनके आयात पर से 3 मई को IGST में छूट की गई थी। वहीं, कस्टम ड्यूटी में पहले ही छूट कर दी गई थी।
किन सामानों पर जीएसटी में हुई छूट
- रेमडेसिविर एक्टिव फार्माश्यूटिकल इनग्रेडिएंट
- बेटा साइक्लोडेक्ट्रीन (रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्माण में इस्तेमाल होता है)
- रेमडेसिविर इंजेक्शन
- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फ्लो मीटर के साथ, रेगुलेटर, कनेक्टर
- मेडिकल ऑक्सीजन
- वैक्यूम प्रेशर स्वींग एब्जोरप्शन ऑक्सीजन प्लांट
-ऑक्सीजन कैनिस्टर
- ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम
- ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक
- ऑक्सीजन जेनरेटर
- आईएसओ कंटेनर (ऑक्सीजन के सप्लाई के लिए)
- ऑक्सीजन के लिए क्रायोजेनिक रोड ट्रांसपोर्ट ऑक्सीजन सिलिंडर और - क्रायोजेनिक टैंक ऑक्सीजन
- कोविड के लिए जरूरी दवाओं के निर्माण में उपयोग होने वाले पदार्थ
- कोई भी डिवायस जिससे ऑक्सीजन बनता हो वेंटिलेटर और उससे - जुड़ी कोई भी सामग्री हाई फ्लो नसल कैनुला
- कोरोना वैक्सीन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.