मुंबई ब्रिज चोरी केस: जिस फर्म को मिला पुल बनाने का ठेका...उसी का कर्मचारी निकला चोरी का मास्टरमाइंड

मुंबई के मलाड में 6000 किलोग्राम वजनी लोहे का पुल चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले उस फर्म के ही एक कर्मचारी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है जिसे पुल बनाने का ठेका दिया गया था।  

नेशनल डेस्क। आज के युग में अजीबोगरीब क्राइम और फ्रॉड केस सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में मुंबई के मलाड में 6 हजार किलो का ब्रिज ही शातिरों ने पार कर दिया। हालांकि पुलिस ने अब इस मामले में चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है और हैरान करने वाली बात ये है कि जिस फर्म को पुल बनाने का ठेका मिला था उसी के कर्मचारी ने चोरी की साजिश रची थी। 

फर्म का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड
मुंबई में अडानी की कंपनी की ओर से नाले पर बनाया गया पुल शातिरों ने चोरी कर लिया। मुंबई पुलिस भी इस अजोबोगरीब चोरी की खबर सुनकर हैरान रह गई। हालांकि पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन शुरू की तो चार आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि जिस फर्म को पुल बनाने का ठेका दिया गया था, उसी के कर्मचारी ने पुल चोरी की साजिश रची थी. चोरी कांड में उसके तीन दोस्त भी साथ थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. मुंबई में अजीबोगरीब चोरी: 90 फीट लंबा पुल हो गया चोरी और पहरा देती रह गई दुनिया की सबसे तेज पुलिस

6 जून तक ब्रिज अपनी जगह पर था
पुलिस ने इनवेस्टीगेशन शुरू की तो पाया कि पुल 6 जून तक अपने स्थान पर मौजूद था। इसके बाद पुल गायब हो गया। पुल इस नतीजे पर पहुंची कि 90 फीट लंबा और 6 कुंतल वजनी पुल चोरी करने के लिए चोरों ने किसी बड़े मालवाहन का इस्तेमाल जरूर किया होगा। इस दिशा में जांच शुरू की तो सफलता मिल गई।  

ये भी पढ़ें. अजब-गजब: चोरी न पकड़ी जाए इसलिए महिला ने कमोड में बहा दी हीरे की अंगूठी, पढ़ें फिर क्या हुआ?

सीसीटीवी फुटेज से मालवाहन पकड़ा फिर शातिरों को
जिस जगह पुल रखा था वहां सीसीटीवी नहीं था तो पुलिस ने उस रूट की ओर जाने वाले बडे वाहनों के फुटेज को देखा। 11 जून को बड़े मालवाहन के गुजरते देखा तो उस वाहन का पता लगाया और फिर चारों आरोपियों को खोज निकाला।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम