मुंबई ब्रिज चोरी केस: जिस फर्म को मिला पुल बनाने का ठेका...उसी का कर्मचारी निकला चोरी का मास्टरमाइंड

Published : Jul 10, 2023, 12:13 AM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 02:06 AM IST
mumbai bridge

सार

मुंबई के मलाड में 6000 किलोग्राम वजनी लोहे का पुल चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले उस फर्म के ही एक कर्मचारी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है जिसे पुल बनाने का ठेका दिया गया था।  

नेशनल डेस्क। आज के युग में अजीबोगरीब क्राइम और फ्रॉड केस सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में मुंबई के मलाड में 6 हजार किलो का ब्रिज ही शातिरों ने पार कर दिया। हालांकि पुलिस ने अब इस मामले में चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है और हैरान करने वाली बात ये है कि जिस फर्म को पुल बनाने का ठेका मिला था उसी के कर्मचारी ने चोरी की साजिश रची थी। 

फर्म का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड
मुंबई में अडानी की कंपनी की ओर से नाले पर बनाया गया पुल शातिरों ने चोरी कर लिया। मुंबई पुलिस भी इस अजोबोगरीब चोरी की खबर सुनकर हैरान रह गई। हालांकि पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन शुरू की तो चार आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि जिस फर्म को पुल बनाने का ठेका दिया गया था, उसी के कर्मचारी ने पुल चोरी की साजिश रची थी. चोरी कांड में उसके तीन दोस्त भी साथ थे।

ये भी पढ़ें. मुंबई में अजीबोगरीब चोरी: 90 फीट लंबा पुल हो गया चोरी और पहरा देती रह गई दुनिया की सबसे तेज पुलिस

6 जून तक ब्रिज अपनी जगह पर था
पुलिस ने इनवेस्टीगेशन शुरू की तो पाया कि पुल 6 जून तक अपने स्थान पर मौजूद था। इसके बाद पुल गायब हो गया। पुल इस नतीजे पर पहुंची कि 90 फीट लंबा और 6 कुंतल वजनी पुल चोरी करने के लिए चोरों ने किसी बड़े मालवाहन का इस्तेमाल जरूर किया होगा। इस दिशा में जांच शुरू की तो सफलता मिल गई।  

ये भी पढ़ें. अजब-गजब: चोरी न पकड़ी जाए इसलिए महिला ने कमोड में बहा दी हीरे की अंगूठी, पढ़ें फिर क्या हुआ?

सीसीटीवी फुटेज से मालवाहन पकड़ा फिर शातिरों को
जिस जगह पुल रखा था वहां सीसीटीवी नहीं था तो पुलिस ने उस रूट की ओर जाने वाले बडे वाहनों के फुटेज को देखा। 11 जून को बड़े मालवाहन के गुजरते देखा तो उस वाहन का पता लगाया और फिर चारों आरोपियों को खोज निकाला।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Digital Arrest Scam: महज एक कॉल और उजड़ गई NRI दंपती की जिंदगी, स्टेप-बाय-स्टेप हुआ खेल
24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी