जम्मू कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने वाला गिरफ्तार, भोजन पानी और सभी सुविधाएं कराता था मुहैया

Published : Jun 19, 2024, 08:46 PM ISTUpdated : Jun 19, 2024, 10:03 PM IST
Jammu and Kashmir

सार

जम्मू कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली. जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने आतंकियों को पनाह देने वाले मुख्य आरोपी को धर दबोचा है। हैरानी की बात है कि वह आतंकियों के लिए रहने खाने, पीने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था। इस आरोपी द्वारा रियासी में यात्री बस पर हुए हमले के आतंकियों को भी शरण दी गई थी।

रियासी हमले के आतंकियों को पनाह

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अतंकियों के मददगार हकम दीन ने रियासी में आतंकी हमला करने वाले आतंकियों को भी पनाह दी थी। उस हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि 33 तीर्थयात्री घायल हुए थे। हकम दीन आतंकियों के रहने की व्यवस्था से लेकर खाने पीने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था।

150 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रियासी में हुए हमले में मामले में अब तक करीब 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन आरोपियों के पास से करीब 6 हजार रुपए भी बरामद किये गए हैं। भद्रवाह पठानकोट मार्ग पर चत्तरगला के उपरी क्षेत्र में स्थित एक संयुक्त जांच चौकी पर 11 जून को आतंकियों द्वारा किये गए हमले में पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : पहले दोस्ती फिर प्यार, अब दो लड़कियां एक साथ बोलीं, हमारी शादी करवाओ...

एक सप्ताह में चार हमले

आपको बतादें कि पिछले वीक चार आतंकवादी हमले हुए थे। जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान और दो आतंकवादियों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं करीब 50 से अधिक घायल हुए थे। ये हमले रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हुए थे।

यह भी पढ़ें : धरती पर देखना है स्वर्ग तो यहां आईये कम खर्च में मजा आ जाएगा आपको

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब
DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे