
नई दिल्ली. दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में फरवरी में हिंसा हुई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को खालिद सैफी को गिरफ्तार किया है। सैफी पर चांद बाग में हिंसा की साजिश में शामिल होने का आरोप है। सैफी के गिरफ्तार होने के बाद से उसकी फोटो आप नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। आईए जानते हैं कि खालिद सैफी कौन है और उसकी दिल्ली हिंसा में क्या भूमिका है?
कौन है खालिद सैफी?
खालिद सैफी यूनाइटेड अगेंस्ट हेट नाम का संगठन चलाता है। सैफी खुद को समाजसेवी बताता है। खालिद ने नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इतना ही नहीं सैफी उसी समुदाय से है, जिससे आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन आते हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। इतना ही नहीं सैफी आप नेताओं का भी करीबी बताया जाता है। केजरीवाल सिसोदिया समेत तमाम नेताओं क साथ उसके फोटो भी वायरल हो रहे हैं।
दिल्ली दंगों में क्या है भूमिका?
पुलिस ने सैफी को चांद बाग में हुई हिंसा की साजिश में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं एसआईटी का दावा है कि खालिद सैफी ने ही शाहीनबाग में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष उमर खालिद और ताहिर हुसैन की मुलाकात कराई थी। चांद बाग हिंसा के मामले में आप से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन पर चार्जशीट दायर की जा चुकी है।
उमर खालिद को पूछताछ के लिए बुला सकती है पुलिस
इतना ही नहीं चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया है कि मीटिंग में उमर खालिद ने कहा था, दिल्ली में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प होंगे तो कुछ बड़ा करना है। पीएफआई इसमें मदद करेगी। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस पूछताछ के लिए उमर खालिद को भी बुला सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.