
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर आतंकी गतिविधियों की सूचना के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB), दिल्ली पुलिस, स्पेशल ब्रांच और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सर्चिंग अभियान छेड़ दिया है। खासकर अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने वाले रोहिंग्या, बांग्लादेश और नाइजीरियन की धरपकड़ की जा रही है। चूंकि इस समय दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, ऐसे में आतंकी फायदा उठा सकते हैं। वहीं, किसान संगठनों ने भी 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया है। इसे देखते हुए खुफिया एजेंसियों की सूचना पर अलर्ट जारी किया गया है। जगह-जगह फरार आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं।
अवैध रूप से रह रहे 9 रोहिंग्या हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर, पड़पड़गंज में IB के साथ संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाकर 9 रोहिंग्या घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। ये सभी काफी समय से दिल्ली में रह रहे थे। पटपड़गंज इलाके में 6 रोहिंग्या पर अवैध तरीके से भारत में रहने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इन्हें लामपुर डिटेंशन सेंटर में भेजा गया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये सभी ट्रेन में बैठकर त्रिपुरा से दिल्ली पहुंचे थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.