सवा तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर, नींव का काम शुरू

अध्योध्या में राम मंदिर के निर्माण को गति मिलने लगी है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि अगले 39 महीने यानी सवा तीन साल में मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने मंदिर के निर्माण में राष्ट्रपति द्वारा चंदा देने पर सवाल उठाने वालों को भी जवाब दिया।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि अगले 39 महीने यानी सवा तीन साल में मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। मंदिर की नींव के अध्ययन के लिए देश के पांच बड़े इंजीनियर संस्थान, भवन निर्माण और भू-गर्भ के अध्ययन से जुड़ी संस्थाओं के वैज्ञानिकों ने जमीन का अध्ययन किया है। बता दें कि रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर के निर्माण को शुरू करने के लिए बड़ी संख्या में वर्कर्स अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके लिए अयोध्या के रामघाट क्षेत्र स्थित रामसेवक पुरम को तैयार किया जा रहा है। चंपत राय ने पिछले दिनों यहां का निरीक्षण किया था।

निर्माण के लिए सहयोग अभियान
राम मंदिर के निर्माण के लिए 15 जनवरी से देशभर में सहयोग राशि लेने का काम शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े देशभर से करीब 5 लाख 50 हजार लोग गांव-गांव तक जाएंगे। 13 करोड़ लोगों से धन जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले दिनों राष्ट्रपति ने 5 लाख रुपए का चेक दिया था। इसे लेकर कुछ पार्टियों ने राजनीति शुरू कर दी थी। इस पर चंपत राय ने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उन्हें याद होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के मना करने के बावजूद राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू सोमनाथ मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा में गए थे।

Latest Videos

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल