Jammu Kashmir Terrorist attack: श्रीनगर में आतंवादियों ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली, ईदगाह के पास हुआ हमला

Published : Oct 29, 2023, 04:59 PM ISTUpdated : Oct 29, 2023, 07:23 PM IST
four terrorists killed in encounter in Jammu and kashmir

सार

पुलिस अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।

Police Officer Shot At By Terrorists: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने हमला बोला है। आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिस अफसर को गोली लगी है। श्रीनगर में हुए इस हमले में घायल पुलिस अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी अपने घर पर थे। वह येचिपोरा ईदगाह इलाका में रहते थे। स्थानीय लड़कों के संग वह क्रिकेट खेल रहे थे तभी आतंकियों ने हमला बोल दिया। आतंकियों के गोलीबारी में मसरूर अली वानी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनको बचाने की कोशिश की लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन

ईदगाह इलाका में हुए आतंकी हमले में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। उधर, कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दी है। सेना एक आतंकी को मार गिराया है।

 

PREV

Recommended Stories

Delhi Horror: कालकाजी में कपूर परिवार की खामोश मौत, घर के अंदर मिला दर्दनाक सच
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट