लखनऊ: अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम, पुलिस झुग्गी बस्ती में रहने वालों से कर रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डीजीपी के आदेश पर अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान लखनऊ के गोमती नगर में  विभूतिखण्ड पुलिस ने कठौता क्षेत्र में चलाया। पुलिस ने बस्तियों में की छापेमारी कर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से की पूछताछ की साथ ही उनके डॉक्युमेंट्स भी चेक किए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2019 2:25 AM IST / Updated: Oct 06 2019, 09:29 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डीजीपी के आदेश पर अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान लखनऊ के गोमती नगर में  विभूतिखण्ड पुलिस ने कठौता क्षेत्र में चलाया। पुलिस ने बस्तियों में की छापेमारी कर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से की पूछताछ की साथ ही उनके डॉक्युमेंट्स भी चेक किए। जिसमें वोटर आईडी, पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित तमाम डॉक्युमेंट्स के जरिए पूछताछ की गई। इससे पहले लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अवैध बंगलादेशी और विदेशी नागरिकों के लिए टीम गठित की।

पुलिस ने एंटी हेल्पलाइन नंबर जारी किया
उत्तर प्रदेश में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी नार्थ को नोडल अफसार बनाया और एक एंटी हेल्प लाइन भी नंबर जारी किया है। जिस पर ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना देने को कहा गया है जो अवैध रूप से भारत में रह रहैं हैं। एसएसपी ने कहा कि देखिए हम लोगों ने डीजीपी ने जो आदेश किया है, उस आदेश के देखते हुए अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों को सर्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक सामने नहीं आया है कि पुलिस को कितने अवैध नागरिक मिले हैं।

Share this article
click me!