राहुल गांधी के बयान पर भड़के भाजपा MLA-'तुम्हारे पूर्वज भी हिंदू नहीं, भगवान का शुक्रिया कहें कि RSS जन्मा'

Published : Sep 16, 2021, 09:31 AM ISTUpdated : Sep 16, 2021, 12:07 PM IST
राहुल गांधी के बयान पर भड़के भाजपा MLA-'तुम्हारे पूर्वज भी हिंदू नहीं, भगवान का शुक्रिया कहें कि RSS जन्मा'

सार

BJP को लेकर राहुल गांधी के विवादास्पद बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। MP में भाजपा MLA इस मामले में FIR दर्ज कराएंगे। इसके साथ उन्होंने तल्ख बयान भी दिया है।

भोपाल, मध्य प्रदेश. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का BJP को लेकर दिया गया विवादास्पद बयान(controversial statement) राजनीति तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा आज उनके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही विधायक ने राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी की है।

pic.twitter.com/CTxqjF9g7q

यह भी पढ़ें- ये TIME Magazine की बात है: मोदी फिर दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में; बरादर के नाम ने चौंकाया

तुम्हारे पूर्वज भी हिंदू नहीं
विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक वीडियो जारी करके कहा-'राहुल गांधी जी, आप भी हिंदू नहीं हैं। तुम्हारे पूर्वज भी हिंदू नहीं हैं... हमें खुद को हिंदू कहने में कोई शर्म नहीं है। नेहरू के नेतृत्व में देश का बंटवारा हुआ, हजारों हिंदू मारे गए, भगवान के शुक्रगुजार रहें कि आरएसएस का जन्म हुआ...।'

यह भी पढ़ें-कोई पत्थर मारे तो उसे मील का पत्थर बना लें...Modi से मिलने वाली वो 10 सीख, जिसे कभी नहीं भूलना चाहिए

गृहमंत्री ने भी दिया बयान
मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं।

pic.twitter.com/wToZkeDxwp

राहुल गांधी ने कहा था-BJP वाले हिन्दू नहीं हैं
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा- ये (भाजपा वाले) हिन्दू नहीं हैं। बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा एक जैसी है। मैं कभी भी इस विचार धारा के साथ समझौता नहीं कर सकता हूं। राहुल ने कहा- ये किस प्रकार के हिन्दू हैं? ये झूठे हिन्दू हैं; ये हिन्दू धर्म का प्रयोग करते हैं, ये धर्म की दलाली करते हैं; मगर ये हिन्दू नहीं हैं। राहुल ने कहा- मैं बाकी विचारधारों के साथ कोई न कोई समझौता कर सकता हूं, मगर मैं आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता। भाजपा अपने आप को एक हिन्दू पार्टी कहती है और पूरे देश में दुर्गा जी और लक्ष्मी जी पर आक्रमण करते हैं; जहाँ भी यह जाते हैं तो कहीं दुर्गा को मारा जाता है तो कहीं लक्ष्मी को मारा जाता है। राहुल ने कहा-  जो लक्ष्य को पूरा करे उस शक्ति को हम लक्ष्मी कहते हैं, जो रक्षा करने का काम करे उस शक्ति को हम दुर्गा कहते हैं। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

दिग्विजय सिंह भी दे चुके हैं विवादास्पद बयान
कांग्रेस हिंदू मुद्दे पर लगातार भाजपा को लेकर बयानबाजी कर रही है। इससे पहले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया था। अपने controversial statements से हमेशा मीडिया की चर्चाओं में रहने वाले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने RSS और तालिबान की तुलना करके एक विवादास्पद tweet किया था। मोहन भागवत ने किसी संदर्भ में कहा होगा कि महिलाओं को घर ही रहकर गृहस्थी संभालना चाहिए। इसे दिग्विजय ने तालिबान के शरिया कानून से जोड़कर एक tweet किया था। इसमें लिखा-तालीबान-महिलाएं मंत्री बनाए जाने लायक़ नहीं हैं। मोहन भागवत- महिलाओं को घर पर ही रह कर गृहस्थी सम्भालना चाहिए। क्या विचारों में समानता है? क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट