तमिलनाडु में चढ़ा राजनैतिक पारा: कांग्रेस ने घेराव का किया ऐलान तो बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई बोले-डेट बताएं ताकि खाना से करेंगे स्वागत

बीजेपी अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कहा कि कांग्रेस घेराव की डेट बताए ताकि प्रदर्शनकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जा सके।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 23, 2024 1:30 PM IST / Updated: May 23 2024, 08:05 PM IST

Congress Vs BJP on Tamil issue: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान तमिलनाडु में कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनैतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह से तमिलों पर अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग करते हुए बीजेपी हेडक्वाटर्र के घेराव का ऐलान किया है। इसके जवाब में बीजेपी अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कहा कि कांग्रेस घेराव की डेट बताए ताकि प्रदर्शनकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जा सके।

 

 

 

 

क्या आरोप लगाया कांग्रेस ने पीएम मोदी और शाह पर?

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई ने बुधवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने तमिलों को चोर करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी को प्रधान मंत्री के पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए अनुपयुक्त बताया। सेल्वापेरुन्थागई ने कहा कि मोदी अशोभनीय राजनीति में लगे हुए हैं और जिस भी राज्य का दौरा करते हैं, वहां अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। अमित शाह ने भी तमिलों को अपमानित करने वाली टिप्पणी की थी। लेकिन चुनाव आयोग गहरी नींद में है। मोदी और शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।

तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के आंतरिक कक्ष रत्न भंडार की चाबियां तमिलनाडु ले जाई गई हैं। अमित शाह ने एक रैली में कहा था कि नवीन बाबू काम करने में असमर्थ हैं इसलिए एक तमिल बाबू राज्य सरकार चला रहे हैं। क्या कोई तमिल बाबू ओडिशा चला सकता है? मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, यदि आप भाजपा सरकार चुनते हैं तो ओडिया बोलने वाला धरती का एक युवा बेटा मुख्यमंत्री होगा। 'उत्कल भूमि' की भूमि पर कोई 'भूमिपुत्र' शासन करेगा, कोई तमिल बाबू नहीं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तमिलों का अपमान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। अगर दोनों बीजेपी नेता माफी नहीं मांगते हैं तो कांग्रेस, बीजेपी मुख्यालय चेन्नई का घेराव करेगी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने व्यंग्य कसा

सेल्वापेरुन्थागई के ऐलान के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने तंज कसते हुए कहा कि यदि टीएनसीसी अध्यक्ष पहले से उस तारीख की सूचना देते हैं जिस दिन वे भाजपा कार्यालय की घेराबंदी करेंगे तो हम उन 10 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे जो हमारे कार्यालय में आएंगे। साथ ही हम इस पर भी किताबें पेश करेंगे कि कैसे डीएमके और कांग्रेस ने अतीत में तमिलों को धोखा दिया था।

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में 13 मई को क्या हुआ था? स्वाति मालीवाल पहली बार आईं सामने, खुलकर की बात…

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।