सार

स्वाति मालीवाल ने पहली बार 13 मई की घटना के बारे में खुलकर बात की है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान स्वाति मालीवाल ने पूरी आपबीती बयां की है।

 

Swati Maliwal reveals the CM House incident: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आप सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला लगातार मुद्दा बना हुआ है। दिल्ली पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है तो एनडीए और बीजेपी सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। स्वाति मालीवाल ने पहली बार 13 मई की घटना के बारे में खुलकर बात की है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान स्वाति मालीवाल ने पूरी आपबीती बयां की है।

क्या हुआ था 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ?

न्यूज एजेंसी से पॉडकास्ट इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने बताया कि 13 मई को सुबह 9 बजे वह अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। स्टॉफ ने सम्मान के साथ ड्राइंग रूम में बैठाया। 

बकौल स्वाति मालीवाल: ‘मैं 13 में को सुबह 9:00 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल जी से मिलने उनके आवास पे गई थी। मुझे वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठवाया और बताया कि अरविंद जी घर पे है और वो मुझसे मिलने आ रहे हैं। इतने में विभव कुमार जो कि उनके पीएस थे, वो वहां पे धन धनाते हुए आते हैं। मैंने उनको बोला भी कि भाई क्या हो गया। मतलब अरविंद जी आ रहे हैं क्या? इतना मैंने बोला कि इतने में ही उन्होंने हाथ छोड़ दिया। उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे। जब मैंने उन्हें पुश करने की कोशिश करी तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीट दिया। उसने मेरा सर सेंटर टेबल पे जाके टकराया। मैं नीचे गिरी। उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत जोर जोर से चीख-चीख के हेल्प मांग रही थी। लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।’

पुलिस के साथ पूरा कोआपरेट कर रहीं हूं...

स्वाति मालीवाल ने बताया कि विभव कुमार की पिटाई के दौरान वह चीख-चीखकर मदद के लिए बुला रही थी। लेकिन जोर-जोर से चिल्लाने के बाद भी कोई उस कमरे में मदद के लिए नहीं आया। विभव ने अकेले मारा या किसी के इंस्ट्रक्शन्स पर मारा, ये सारी चीजें अब मैटर ऑफ इन्वेस्टिगेशन है। दिल्ली पुलिस के साथ में पूरी तरीके से कोआपरेट कर रही हूं।

किसी को नहीं दे रही क्लीन चिट

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने कहा कि मैं इस मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं रही हूं। क्योंकि फैक्ट यह है कि मैं ड्राइंग रूम में थी। अरविंद जी घर पर थे और मुझे बहुत बुरी तरीके से पीटा गया। मैं चीख रही थी, चिल्ला रही थी पर कोई आया नहीं।

मैं महिलाओं को प्रेरित करती थी लड़ने के लिए तो खुद क्यों न लडूं

मालीवाल ने कहा कि मैंने ये नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा। मेरे करियर का क्या होगा? मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे। मैं सिर्फ यह सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली है कि आप हमेशा सच के साथ खड़े हो। आप सच्ची सच्ची कंप्लेंट करो लेकिन आपके साथ अगर कुछ गलत हुआ है तो आप जरूर लड़ो तो आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती?

यह भी पढ़ें:

स्वाति मालीवाल मारपीट कांड: दिल्ली पुलिस एक बार फिर पहुंची केजरीवाल के आवास, सीसीटीवी का डीवीआर किया जब्त