अनुपम खेर ने मां का वीडियो tweet करके लिखा-कुछ लोग कश्मीरी हिंदुओं की त्रासदी के साथ पॉलिटिक्स करना चाहते हैं

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files ने देश में एक नई सियासी और सामाजिक बहस छेड़ दी है। 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फिल्म ने मानों एक नई सामाजिक क्रांति को जन्म दिया है। इस बीच अनुपम खेर ने फिल्म पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए पॉलिटिक्स करने वालों पर नाराजगी दिखाई है।

न्यूज डेस्क. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files ने देश में एक नई सियासी और सामाजिक बहस छेड़ दी है। 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फिल्म ने मानों एक नई सामाजिक क्रांति को जन्म दिया है। इस बीच अनुपम खेर ने फिल्म पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए पॉलिटिक्स करने वालों पर नाराजगी दिखाई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर #TheKasmirFiles और #Hindus ट्रेडिंग टॉपिक बना हुआ है। होली पर लोग द कश्मीर फाइल की तर्ज पर चेहरे पर रंग पुतवाकर कश्मीर हिंसा को लेकर विरोध जताते नजर आए थे। अनुपम खेर ने इस तरह के तमाम फोटोज अपने twitter हैंडल पर शेयर किए हैं।

यह भी पढ़ें-अनुपम खेर की मां ने बताया उनको कैसी लगी द कश्मीर फाइल्स, कहा-सरकार एक कमरा भी दे तो मैं वहां बसना चाहूंगी

Latest Videos

The Kashmir Files: अनुपम खेर ने जताई नाराजगी
अनुपम खेर ने फिल्म को लेकर अपनी मां के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-कुछ लोग अभी भी है कश्मीरी हिन्दुओं की त्रासदी के साथ पॉलिटिक्स करना चाहते हैं। ये रहा मेरी मां की आपबीती का एक अंश है। उनका ग़ुस्सा और उनके भाई की मृत्यु का दुख अभी भी उनकी आंखों में झलकता है। कृपया पूरा इंटरव्यू देखिए मेरे इंस्टाग्राम पे!

pic.twitter.com/UcejFS7Bsw

बता दें कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार के दर्द को दिखाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का रोल निभाने वाले अनुपम खेर की मां ने भी द कश्मीर फाइल्स को लेकर अपना ये रिएक्शन दिया था। अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी थी। 

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files के इफेक्ट्स, चेहरे पर रंग पुतवाकर लोग बने अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में ये टॉपिक

इस वीडियो पर लोगों की ये प्रतिक्रियाएं सामने आईं
एक यूजर Manjot Singh ने एक फिल्म गीत से अपनी बात शुरू की- जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिए। सिर्फ एक ही धर्म की बात क्यों की गई फिल्म में? क्या किसी और धर्म का एक भी इंसान नहीं मरा? क्या आंतकवादी पाकिस्तानी नहीं थे? क्या मरने वालों में कश्मीरी मुसलमान, कश्मीरी सिख या और धर्म के नहीं थे? माहौल कैसे बिगड़ा, ये क्यों नहीं दिखाया,उस वक्त की सरकार का रूप क्यों नहीं दिखाया?

इस पर मनीष मंडल (@Manish) ने जवाब दिया-एक-दो बार और जाकर फ़िल्म देखो। शायद थोड़ा और कुछ जानकारी बढ़े। उसके बाद उस समय का अखबार, मैगज़ीन ,साक्षात्कार देखना।

एक यूजर Kunwar S. Rathore ने लिखा- दुलारी आंटी, आपके सुपुत्र अनुपम खेर ने #TheKasmirFiles में एक किरदार नहीं किया, बल्कि उसे जीया है।

अनुपम खेर ने ये फोटोज और वीडियो भी शेयर किए
अनुपम खेर ने होली पर चेहरे पर रंग पुतवाकर फिल्म का सपोर्ट करने वाले लोगों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-ये फ़िल्म अब फ़िल्म नहीं रही। ये अब एक जज़्बा है! एक भाव एक Emotion है। जय शिव शंकर!

pic.twitter.com/vB7dn3VllB

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-! मुझे यह वीडियो वाट्सएप पर मिला है! आप तीन दशकों से #KashmiriPandits नरसंहार के लिए एक अथक योद्धा रहे हैं। आपने हर मंच पर हमारी आवाज उठाई है! आप अभी भी ऐसा कर रहे हैं। मैं इस वीडियो से हिल गया था! शुक्रिया

pic.twitter.com/2QJ2aiu6Y4

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files से चर्चाओ में आया पूर्व कुख्यात आतंकी यासिन मलिक की गर्दन में कसा एक नया फंदा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi