Himachal Pradesh की पॉलिटिक्स को लेकर सरगर्मियां तेज, CM जयराम ठाकुर को फिर दिल्ली से कॉल

Published : Sep 14, 2021, 10:37 AM ISTUpdated : Sep 14, 2021, 12:59 PM IST
Himachal Pradesh की पॉलिटिक्स को लेकर सरगर्मियां तेज, CM जयराम ठाकुर को फिर दिल्ली से कॉल

सार

Himachal Pradesh के CM जयराम ठाकुर 5 दिन के अंदर दूसरी बार दिल्ली तलब किए गए हैं। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है, लेकिन इसे लेकर विपक्ष उनकी कुर्सी खतरे में बता रही है।  

शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 दिन बाद फिर दिल्ली तलब किए गए हैं। वे रविवार को ही दिल्ली से लौटे थे। उनके साथ प्रधान निज सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी रहेंगे। इस दौरान जयराम ठाकुर की कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि प्रदेश में होने जा रहे संसदीय और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके साथ बैठक कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय निर्वाचन आयोग से जल्द चुनाव करवाने के संकेत मिल रहे हैं। इसलिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है। इससे पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल भी संभावित है। हालांकि दिल्ली स्थित हिमाचल सदन पहुंचने पर जयराम ठाकुर ने कहा-'मैं संगठन के निर्धारित बैठक में हिस्सा लेने आया हूं। ये बैठक आज नहीं 20 दिन पहले ही तय हुई थी।'

यह भी पढ़ें-भवानीपुर by election: भाजपा प्रत्याशी प्रियंका ने नामांकन भरते वक्त ममता को चैलेंज-ये लड़ाई अन्याय के विरुद्ध

विपक्ष ने किया कटाक्ष
वैसे बता दें कि यहां होने वाले उपचुनाव पर फिलहाल विराम लग गया है। लेकिन ठाकुर और पार्टी अध्यक्ष के बीच इस पर भी चर्चा हो सकती है। जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला वापस आएंगे। जयराम को बार-बार दिल्ली बुलाए जाने पर कांग्रेस को मुद्दा उठाने का मौका मिल गया है। अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि जयराम ठाकुर को हटाया जा रहा है। कुल्लू के ढालपुर से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें, अपनी चिंता करें। कहीं ऐसा न हो कि रातों-रात चेहरा बदल जाए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि अभी तक भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पढ़ा है कि पांच नहीं, 6 मुख्यमंत्री बदलने हैं। इसलिए जयराम ठाकुर अपनी कुर्सी बचा लें।

यह भी पढ़ें-भूपेंद्र पटेल ने ली गुजरात के 17वें CM की शपथ; एयरपोर्ट पर अमित शाह ने पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौसला

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र के बेटे हैं विक्रमादित्य
विधायक विक्रमादित्य हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। उन्होंने तंज कसा कि राज्य सरकार की नाकामयाबी का ठीकरा जयराम के सिर फोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के ऑलराउंडर 'खिलाड़ी' ऑस्कर फर्नांडीस का निधन, योगा करते समय गिर गए थे, पीएम ने जताया शोक

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!