सार
पश्चिम बंगाल की Bhawanipur विधानसभा सीट के लिए 30 सितंबर को होने जा रहे by-elections के लिए सोमवार को भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने अपना नामांकन भर दिया।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल.भवानीपुर विधानसभा उप चुनाव (Bhawanipur assembly by-election) के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने सोमवार को अपना नामांकन भर दिया। इस मौके पर उन्होंने ममता बनर्जी को चैलेंज किया। उनके नामांकन भरने के दौरान शुभेंदु अधिकारी साथ थे।
यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई
भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने नामांकन भरने के दौरान कहा-ये लड़ाई अन्याय के विरुद्ध है और पश्चिम बंगाल की जनता के लिए है। भवानीपुर के लोगों से यही कहूंगी कि आपको मौका मिला है, लोग सामने आएं और इस अन्याय की लड़ाई के ख़िलाफ़ साथ हों।
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नामांकन भरा था
इससे पहले 10 सितंबर को ममता बनर्जी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। इस सीट से कांग्रेस अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। रिजल्ट 3 अक्टूबर को आएगा। इस सीट के अलावा बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा की पीपली सीट पर भी चुनाव होना है।
कालीघाट मंदिर में माता के दर्शन किए थे
इससे पहले रविवार को चुनाव अभियान शुरू करने के पहले प्रियंका टिबरेवाल कोलकाता की कालीघाट मंदिर गई थीं। यहां वह मां काली की पूजा अर्चना की। पूजा से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां मां काली के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आई हूं, ताकि मैं बंगाल के लोगों को न्याय दिला सकूं क्योंकि यह राज्य चुनाव बाद हिंसा के जख्मों को लेकर जी रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सत्ताधारी दल के लोगों के खिलाफ है जिन्होंने यहां की जनता के साथ अन्याय किया है।
नवंबर तक विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी
ममता को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी। बनर्जी को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी। भवानीपुर के अलावा 30 सितंबर को शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। शमशेरगंज सीट से अमिरुल इस्लाम और जंगीपुर विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन को कैंडिडेट्स बनाया गया है।
सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने ममता के लिए दिया था इस्तीफा
वरिष्ठ पार्टी नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दिया था, ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो। चट्टोपाध्याय ने इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और अभिनेता रुद्रनील घोष को करीब 28,000 वोटों से हराया था। ममता बनर्जी विधानसभा में भवानीपुर सीट से जीतकर पहुंचती रही हैं। इस बार इस सीट पर टीएमसी के नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने जीत हासिल की थी। ममता बनर्जी 2011 से इस सीट पर दो बार विधायक बन चुकी हैं।