
नई दिल्ली. भारत में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार तंज कस रहे हैं। शनिवार को उन्होंने एक tweet किया। इसमें कहा-लोगों की जिंदगी लाइन में हैं। केंद्र सरकार कोई समयसीमा नहीं मानता। रीढ़ गायब होने(वादों से मुकरना) का यह एक क्लासिक केस है।
भाजपा ने दिया जवाब
इस पर भाजपा के इन्फॉर्मेशन और IT डिपार्टमेंट के नेशनल को-इंचार्ज अमित मालवीय ने संसद में वैक्सीन पर सरकार के जवाब की प्रति tweet करते कहा- क्या आप पढ़ सकते हैं, राहुल?
'उम्मीद है कि दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।' यह संसद में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का हिस्सा है। क्या आप सत्र में शामिल नहीं हुए या आप समझ नहीं पाए? असली समस्या क्या है?
राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस ने पूछा था सवाल
राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेसी नेता माला राय ने लोकसभा में टीकाकरण पर सवाल पूछा था कि क्या सरकार 2021 क अंत तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा कर पाएगी? इस पर लिखित जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने बताया था अनुमान है कि 18 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा। अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 के बीच कोविड-19 टीकों की कुल 135 करोड़ खुराक उपलब्ध होने का अनुमान भी लगाया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.