बंदूक के साथ selfie खींच रही थी ये महिला; हंसी-मजाक में दब गया ट्रिगर, मगर सस्पेंस अभी बाकी है

Published : Jul 24, 2021, 09:56 AM ISTUpdated : Jul 24, 2021, 10:00 AM IST
बंदूक के साथ selfie खींच रही थी ये महिला; हंसी-मजाक में दब गया ट्रिगर, मगर सस्पेंस अभी बाकी है

सार

हथियारों के साथ खेलना कितना भारी पड़ता है, यह घटना इसी का उदाहरण है। यह महिला बंदूक के साथ सेल्फी ले रही थी, तभी गलती से ट्रिगर दब गया और उसकी जान चली गई। हालांकि मामले में अभी कई पेंच हैं।

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला को बंदूक के साथ सेल्फी खींचना जिंदगी पर भारी पड़ गया। गलती से ट्रिगर दब जाने से उसकी मौत हो गई। हालांकि महिला के ससुराल पक्ष इसी बात पर कायम है कि हादसा गलती से हुआ, लेकिन मायके पक्ष इसे दहेज के लिए हत्या बता रहे हैं। पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए बंदूक के साथ फोटो
यह मामला शाहाबाद कस्बे का है। मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि ससुरालवाले दहेज में 2 लाख रुपए कैश मांग रहे थे। मृतका की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी। अब वे इस मामले को हादसा बता रहे हैं। पुलिस ने मृतका के पति, सास और जेठ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

पुलिस का तर्क
एएसपी कपिलदेव सिंह ने कहा कि शिकायत में यही कहा गया है कि हादसा सेल्फी लेते समय हुआ। लेकिन मायके वाले इसे दहेज के लिए हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिए हैं। बंदूक को जांच के लिए फॉरेंसिक के पास भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम राधा है। उसके पति का नाम आकाश, ससुर राजेश, सास पूनम और जेठ का नाम उमंग है। राधिका माधौगंज कस्बे के अन्नपूर्णा नगर में रहती थी। बंदूक उसके ससुर की है। 

यह भी पढ़ें
मूंछ की लड़ाई: शराब पीकर दबंगों किया शक्ति प्रदर्शन, पीड़ित दलित बोला-कुछ भी हो जाए; सजा दिलवाकर रहूंगा
ईद पर शैतान बना बाप: 7 साल की बेटी को तब तक चाकू मारे; जब तक वो मर नहीं गई, हाथ-पैर सिर-सीना सब काटे
लड़की से पुलिसकर्मी बोला तू &%$# है, बच्चे के सामने दी गाली, लखनऊ पुलिस की अभद्रता का वीडियो वायरल

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?