कर्नाटक में BJP यूथ विंग नेता प्रवीण नेतारू का क्लोज फ्रेंड था किलर शफीक, कपिल मिश्रा ने उठाया एक सवाल

Published : Jul 30, 2022, 07:09 AM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 07:12 AM IST
कर्नाटक में BJP यूथ विंग नेता प्रवीण नेतारू का क्लोज फ्रेंड था किलर शफीक, कपिल मिश्रा ने उठाया एक सवाल

सार

कर्नाटक में बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू की जघन्य हत्या का मामला मीडिया में लगातार ट्रेंड बना हुआ है। इस बीच भाजपा लीडर कपिल मिश्रा ने एक tweet करके सवाल उठाया है। बता दें कि कर्नाटक में तीन दिनों में अलग-अलग समुदायों के 2 लोगों की हत्या से राजनीति भी गर्माई हुई है।   

बेंगलुरु. कर्नाटक में तीन दिनों के अंतराल में अलग-अलग समुदायों के 2 लोगों की हत्या से राजनीति गर्माई हुई है। सरकार इसे लेकर कड़े एक्शन में है। बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू (Praveen Nettaru) और जघन्य हत्या का मामला मीडिया में लगातार ट्रेंड बना हुआ है। इस बीच भाजपा लीडर कपिल मिश्रा ने एक tweet करके सवाल उठाया है। कपिल मिश्रा ने लिखा-#PraveenNettaru हत्याकांड में जाकिर और शफीक गिरफ्तार। शफीक के पिता प्रवीण की दुकान में हेल्पर का काम करते थे। कैसे भरोसा करें? एक ऑथर आनंद रंगनाथन(@ARanganathan72) ने tweet करते हुए लिखा-Shocking.बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक शफीक बहुत अच्छा दोस्त था। उनके पिता भी प्रवीण की दुकान में कार्यरत थे और वे एक-दूसरे के घर नियमित रूप से जाते थे।

 pic.twitter.com/ll9AzDyB7G

कर्नाटक के CM दे चुके हैं एनकाउंटर का संकेत 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई( Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा की युवा शाखा के एक नेता की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जाएगी। बोम्मई ने स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि यह इंटर स्टेट लिंक के साथ एक आर्गेनाइज्ड क्राइम था। बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू की नृशंस हत्या के बाद राज्य के टॉप भाजपा लीडर्स इस मामले की जांच NIA से कराने की मांग उठा रहे थे। वे इस मामले को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ हो रहे थे। इस्तीफे दिए जा रहे थे। इस सबके बीच कर्नाटक के मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने ऐसी घटनाओं के अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर के लिए राज्य सरकार तैयार है। नारायण की टिप्पणी के एक दिन बाद बोम्मई ने कहा, अगर स्थिति की मांग है, तो उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल को कर्नाटक में भी अपनाया जाएगा, ताकि अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे राष्ट्र-विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटा जा सके।

तीन लोगों की गिरफ्तारियां
प्रवीण की हत्या के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अब तक तीन लोग अरेस्ट हो चुके हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिला पिछले तीन दिनों में अलग-अलग समुदायों के दो लोगों की लगातार हत्याओं से हिल गया है। पुलिस ने बताया कि सुरथकल के रहने वाले मोहम्मद फाजिल की गुरुवार रात एक दुकान के बाहर चार अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

यह भी जानिए
बोम्मई ने बेंगलुरु में मीडिया से कहा- "हमने मामला एनआईए को सौंपने का फैसला किया है, क्योंकि यह एक अंतर-राज्यीय मुद्दा (कर्नाटक-केरल) है। प्रवीण के हत्यारे कथित तौर पर केरल में रजिस्टर्ड टूव्हीलर से आए थे। कर्नाटक पुलिस हत्या के बाद पड़ोसी राज्य केरल में अपने समकक्षों के संपर्क में है। सुरक्षा उपायों पर नजर रखने के लिए डीजीपी प्रवीण सूद और अन्य सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद बोम्मई ने कहा कि केरल सीमा के साथ सभी सीमा पार बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। चेकपोस्ट स्थापित किए जाएंगे और तटीय क्षेत्र के गांवों में संवेदनशील स्थानों पर अस्थायी पुलिस शिविर बनाए जाएंगे। रात में गश्त तेज की जाएगी और कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की एक अतिरिक्त बटालियन को दक्षिण कन्नड़ जिले में तैनात किया जाएगा। सूरथकल में कपड़ा दुकान के बाहर एक मुस्लिम युवक की हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्या की जांच तेज कर दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूरथकल, बाजपे, मुल्की और पन्नमबुर थाना क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज शुक्रवार को बंद रहे। दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त के वी राजेंद्र ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार शाम से 1 अगस्त की सुबह तक सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश दिया। क्लिक करके पढ़ें-असम में अलकायदा से जुड़े अंसारुल इस्लाम के 12 जिहादी अरेस्ट, मदरसे से ऑपरेट हो रही थीं आतंकी साजिशें

जानिए दोनों हत्याकांड के बारे में
प्रवीण की हत्या मंगलवार रात (26 जुलाई) को की गई थी। पुलिस के मुताबिक, इस मामलें में 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। लेकिन तीन लोगों की गिरफ्तारी दिखाई जा रही है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऐलान किया है कि सरकार एक स्पेशल कमांडो फोर्स का गठन करने जा रही है।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में गुरुवार (28 जुलाई) को एक 23 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान फाजिल के रूप में की है। वो पुलिस का मुखबिर था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलुरु के सुरथकल इलाके में अज्ञात लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि 4 से 5 लोग आए और फाजिल के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें
कर्नाटक में BJP लीडर का मर्डर: इस्लामिक आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है केरल, सामने आए कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स
कर्नाटक में फिर टेंशन: मंगलुरु में मुस्लिम युवक की हत्या के बाद कर्फ्यू, स्कूल दो दिनों के लिए बंद
कर्नाटक: NIA करेगी बीजेपी युवा नेता की हत्या की जांच, मंगलौर में कर्फ्यू, दो दिन के लिए स्कूल बंद

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा