पांच राज्यों के चुनाव में रैलियों में रहेगी रोक या हटेगी, Election commission आज करेगा फैसला

कोरोना वायरस (covid 19) के कारण चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा करते हुए कहा था कि 15 जनवरी तक सभी तरह की रैलियां और सभाओं में रोक रहेगी। 

नई दिल्ली. 5 राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (poll bound states) के लिए चुनाव आयोग पहले ही डेट की घोषणा कर चुका है। चुनाव आयोग (Election commission) शनिवार को इन चुनावों को लेकर रैलियों पर लगी रोक पर बड़ा फैसला ले सकता है। दरअसल, कोरोना वायरस (covid 19) के कारण चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा करते हुए कहा था कि 15 जनवरी तक सभी तरह की रैलियां और सभाओं में रोक रहेगी। 

वर्चुअल होगी बैठक
चुनाव आयोग, चुनावी रैलियों और रोड शो करने के लिए एक वर्चुअल बैठक करेगा। इस बैठक में सीईसी सुशील चंद्रा, स्वास्थ्य सचिव, चुनावी राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भी होंगे मौजूद होंगे। 

Latest Videos

कहां कितने चरणों में होने हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 10,14,20,23,27 फरवरी के बाद 3 और 7 मार्च को मतदान किया जाएगा। पंजाब में एक ही चरण में चुनाव कराने का फैसला किया गया है। पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसी तरह उत्तराखंड में भी एक चरण में चुनाव होगा। यहां पर भी 14 फरवरी को ही मतदान कराए जाएंगे। गोवा में एक चरण में चुनाव होगा।  गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे। सभी राज्‍यों में 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। 

रैलियों में क्यों रोक
बता दें कि ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर के कारण हर दिन केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 58 लाख से अधिक खुराक (58,02,976) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 156.02 करोड़ (1,56,02,51,117) से अधिक हो गया है। यह 1,67,37,458 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 1,22,684 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,49,47,390 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 94.83% है।

इसे भी पढ़ें- 
Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल
COVID-19 मिथक V/s फैक्ट्स: वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में कैम्पेन को लगा ब्रेक; जानिए सच क्या है

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts