हवा चलने से प्रदूषण का स्तर थोड़ा गिरा, लेकिन एयर क्वालिटी अब भी ‘बेहद गंभीर’

Published : Nov 04, 2019, 03:46 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 03:49 PM IST
हवा चलने से प्रदूषण का स्तर थोड़ा गिरा, लेकिन एयर क्वालिटी अब भी ‘बेहद गंभीर’

सार

प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक बढ़ जाने के कारण दिल्ली सरकार शुक्रवार को ही पांच नवंबर तक स्कूल बंद रखे जाने का आदेश दे चुकी है। साथ ही दिल्ली सहित आस-पास के ईलाकों में हर तरह के निर्माणकार्यों पर भी रोक लगा दी गई है।  

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को हवा की गति में मामूली बढ़त होने से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई है लेकिन एयर क्वालिटी अब भी ‘बेहद गंभीर’ बनी हुई है। सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) 438 रहा, वहीं अलीपुर, नरेला और बवाना में एक्यूआई क्रमश: 493, 486 और 472 रहा। रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 494 रहा। यह छह नवंबर 2016 के बाद से सबसे ज्यादा है। उस वक्त एक्यूआई 497 था।

इन ईलाकों में बेहद खराब हालात

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है। राजधानी में एक्यूआई फरीदाबाद में 426, नोएडा में 452, गाजियाबाद में 474, ग्रेटर नोएडा में 454 और गुड़गांव में 396 रहा।

दिल्ली के 37 एक्यूआई निगरानी केंद्रों में से 21 में एक्यूआई 490 से 500 के बीच दर्ज किया गया। आया नगर, अशोक विहार, आनंद विहार और अरविंदो मार्ग में शाम सात बजे एयर क्वालिट सबसे खराब दर्ज की गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला