महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालयों का बंटवारा, शिवसेना के पास गृह और एनसीपी के पास वित्त मंत्रालय

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। गृह मंत्रालय शिवसेना और वित्त मंत्रालय एनसीपी के खाते में गया है। महाराष्ट्र में गृह मंत्री का पद मुख्यमंत्री की सहयोगी पार्टी को देने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार शिवसेना ने इस परंपरा को तोड़ा है और खुद के पास ही यह मंत्रालय रखा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2019 1:00 PM IST / Updated: Dec 12 2019, 06:34 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। गृह मंत्रालय शिवसेना और वित्त मंत्रालय एनसीपी के खाते में गया है। महाराष्ट्र में गृह मंत्री का पद मुख्यमंत्री की सहयोगी पार्टी को देने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार शिवसेना ने इस परंपरा को तोड़ा है और खुद के पास ही यह मंत्रालय रखा है।

15 दिन बाद मंत्रालयों का बंटवारा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद मंत्रालयों का बंटवारा हुआ। तीनों पार्टियों (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) से दो-दो मंत्रियों के विभाग बांटे गए। बड़े विभागों में
शिवसेना को गृह मंत्रालय और पीडब्ल्यूडी, कांग्रेस को राजस्व, महिला एवं बाल कल्याण, स्कूली शिक्षा और एनसीपी को वित्त मंत्रालय, जल संसाधन और आबकारी मिला।

Share this article
click me!