डाकघर में खाता खोलो, मोदी जी डालेंगे 10,000 रुपए? पकड़ा गया झूठ

अकाउंट खोलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10,000 रुपये जमा करेंगे, ऐसा बेत्तमुगिलालम के सहायक शाखा डाकपाल का वादा था।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 8:40 AM IST

चेन्नई: आदिवासियों को झूठा वादा करके ठगने वाले सहायक शाखा डाकपाल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। बेत्तमुगिलालम के सहायक शाखा डाकपाल ने लोगों से कहा था कि अगर वे खाता खोलते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें 10,000 रुपये जमा करेंगे। उच्च अधिकारियों ने ABPM के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

“बेत्तमुगिलालम शाखा डाकघर में एक डाकघर खाता खोलने पर प्रधानमंत्री मोदी उसमें 10,000 रुपये जमा करेंगे, ऐसा कहा गया था। 500 रुपये, तीन तस्वीरें, पैन कार्ड की फोटोकॉपी और आधार कार्ड के साथ डाकघर आने को कहा गया था,” कोट्टयूरकोल्लई के किसान एम. वीरबदिरन ने बताया। ABPM मुरुगेशन ने यह वादा किया था।

Latest Videos

बेत्तमुगिलालम पंचायत के कई आदिवासी गांवों में यह खबर फैल गई। मंगलवार को लोग डाकघर में जानकारी लेने पहुंचे। लेकिन ABPM ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना बताया था कि जैसे मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 'कलैगनर मगलिर उरिमाई तोगाई' में 1000 रुपये जमा करते हैं, वैसे ही भविष्य में मोदी भी पैसे जमा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुरुगेशन आवेदकों को पैसे और दस्तावेज वापस कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी एम. पुष्पा ने बताया कि मुरुगेशन कुछ दिन पहले गांव आए थे और मोदी द्वारा पैसे जमा करने की बात बताई थी। सोमवार को उन्होंने डाकघर जाकर खाता खोलने के लिए आवेदन दिया था। बुधवार को उन्हें 500 रुपये वापस मिल गए, लेकिन मुरुगेशन ने उनके दस्तावेज फाड़ दिए। बेत्तमुगिलालम डाकघर में एक हफ्ते में लगभग पचास आवेदन आए थे। मंगलवार को 15 आवेदकों को पैसे वापस किए गए। जल्द ही बाकी आवेदकों को भी उनके पैसे वापस मिल जाएंगे। डाक निरीक्षक वी. पलानीमुथु ने कहा कि विभाग जांच करेगा। कृष्णगिरी जिले के डेंकणिकोट्टई तालुक के बेत्तमुगिलालम पंचायत में जिले के सबसे ज्यादा आदिवासी गांव हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
धनतेरस पर खरीदें ये 5 चीजें, घर में होगी धन की बरसात! #Shorts
Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
वायनाड में प्रियंका तोड़ेंगी राहुल गांधी का रिकॉर्ड? कांग्रेस के दावे ने खड़ी की बड़ी चुनौती