बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या?

सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह निषेध अधिनियम को परंपराओं से ऊपर रखा है। बच्चों की शादी को स्वतंत्र इच्छा का उल्लंघन बताया गया है। कोर्ट ने कानून को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

Supreme Court on Child marriage: बाल विवाह प्रॉहिबिशन एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने परंपराओं के नाम पर बाल विवाह निषेध अधिनियम को बाधित करने से इनकार कर दिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह फैसला सुनाया है। बेंच में सीजेआई के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल थे।

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह निषेध एक्ट पर?

Latest Videos

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम को किसी भी व्यक्तिगत कानून के तहत परंपराओं से बाधित नहीं किया जा सकता है। बच्चों से जुड़ी शादियां, जीवन साथी चुनने की स्वतंत्र इच्छा का उल्लंघन करती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह रोकने के लिए कानून को प्रभावी करने के लिए डायरेक्शन भी जारी किया। हालांकि, बेंच ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए) व्यक्तिगत कानूनों पर हावी होगा या नहीं, यह संसद के पास विचार के लिए लंबित है। केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय से पीसीएमए को व्यक्तिगत कानूनों पर हावी रखने का आग्रह किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा जागरूकता कैंपेन का हो संचालन

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम पर बने कानून में बिना किसी नुकसान के सजा देने का प्रावधान है और यह अप्रभावी साबित हुआ है। राज्य को चाहिए कि वह अवेयरनेस कैंपेन चलाए। इसमें सामाजिक संगठनों से लेकर हर कोई सहयोग करे।

2017 में सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ ने दायर किया था याचिका

दरअसल्, सुप्रीम कोर्ट में एक सामाजिक संगठन ने याचिका दायर कर यह आरोप लगाया था कि बाल विवाह निषेध अधिनियम को पूरी तरह से लागू नहीं किया जा रहा है। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए बीते 10 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। याचिका सोसाइटी फॉर एनलाइटनमेंट एंड वॉलेंटरी एक्शन ने 2017 में लगाई थी।

यह भी पढ़ें:

एक और AAP नेता को राहत: सत्येंद्र जैन को मिली ज़मानत, 18 महीने बाद जेल से रिहाई!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts