CEC और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कानून: बेंच से CJI खन्ना ने खुद को किया अलग
Dec 03 2024, 08:20 PM ISTमुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने CEC नियुक्ति पैनल से जुड़ी याचिका से खुद को अलग कर लिया है। मामले की सुनवाई अब 6 जनवरी से होगी। सुप्रीम कोर्ट ने पहले PM, विपक्ष नेता और CJI के पैनल से नियुक्ति का आदेश दिया था, जिसे बाद में सरकार ने बदल दिया।