15 August: हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोस्ट ऑफिस में मिलेगा तिरंगा, BSES ने जारी की यह गाइडलाइंस

15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के पोस्ट ऑफिसेस में राष्ट्रीय झंडे की बिक्री की जाएगी। वहीं बीएसईएस ने स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी के लिए गाइडलाइंस जारी की है।

 

Har Ghar Tiranga. 15 अगस्त को राष्ट्रीयता की अनुभूति के लिए देश के 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेस पर तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी। यह कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के तहत किया जाएगा। केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा जारी की गई प्रेस रीलीज में यह बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ बीएसईएस ने 15 अगस्त को होने वाली पतंगबाजी के लिए गाइडलाइंस जारी की है और कहा है कि लोगों को चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस में होगी तिरंगे की बिक्री

Latest Videos

भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है और इसी के तहत 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान भी मनाया जा रहा है। यह अभियान पिछले साल भी मनाया गया है था। पिछले साल देश के करीब 23 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराया गया था और करीब 6 करोड़ लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी फोटो एचजीटी की बेवसाइट पर अपलोड की थी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार यह निर्णय लिया गया है कि देश के सभी 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेस पर तिरंगे की बिक्री की जाएगी। यह अभियान 13 से 15 अगस्त के बीच चलाया जाएगा और अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो भी लोग तिरंगा झंडा लेना चाहते हैं, उन्हें नजदीक के पोस्ट ऑफिस जाना होगा, जहां उन्हें आसानी से तिरंगा मिल जाएगा।

बीएसईएस ने क्या गाइडलाइंस जारी की

15 अगस्त को होने वाली पतंगबाजी को लेकर बीएसईएस ने गाइडलाइंस जारी की है। जिसके तहत यह कहा गया है कि लोग चाइनीज मांझे का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। बीएसईएस अधिकारियों की मानें तो चाइनीज मांझे से बिजली के तारों को नुकसान पहुंचता है और आम लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में सभी लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे 15 अगस्त को पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह के धातु से बने मांझे से जान का नुकसान हो सकता है, इसलिए हर हाल में इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक सरकार को राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश- 'भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलें'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग