कश्मीर में 70 दिन बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवा होगी बहाल, 40 लाख यूजर्स को मिलेगा लाभ

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। लेकिन आज 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से प्रशासन पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल करने वाली है। जिससे लगभग 40 लाख लोगों को फायदा होगा। मुख्य सचिव रोहित कंसल ने इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल घाटी में सभी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं जबकि कुपवाड़ा व हंदवाड़ा में मोबाइल फोन भी काम कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 2:46 AM IST / Updated: Oct 14 2019, 08:45 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। लेकिन आज 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से प्रशासन पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल करने वाली है। जिससे लगभग 40 लाख लोगों को फायदा होगा। मुख्य सचिव रोहित कंसल ने इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल घाटी में सभी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं जबकि कुपवाड़ा व हंदवाड़ा में मोबाइल फोन भी काम कर रहे हैं। इससे पहले राज्य में 5 अगस्त को सभी तरह की संचार सुविधाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी। कुछ सप्ताह बाद स्थितियों में सुधार होने पर सरकार ने घाटी के सभी लैंडलाइन टेलीफोन चालू कर दिए थे। हालांकि मोबाइल फोन व इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी थे।

66 लाख मोबाइल धारक हैं
सरकार ने पिछले महीने टेलीफोन के सभी एक्सचेंज चालू कर दिए थे और लैंडलाइन सेवाओं को भी बहाल कर दिया था। इसके अलावा सितंबर महीने में कुपवाड़ा जिले में मोबाइल सेवा को भी बहाल कर दिया गया था। साथ ही आवश्यक सेवाओं और अन्य कार्यालयों से संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बहाल किए गए। वहीं सभी स्वास्थ्य संस्थान भी पूरी तरह से काम कर रहे हैं। बता दें कि कश्मीर घाटी में करीब 66 लाख मोबाइल धारक है, जिनमें से करीब 40 लाख लोग पोस्टपेड मोबाइल यूजर हैं।

Latest Videos

90 फीसदी हिस्सों में से हटी पाबंदी
जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल का दावा है कि घाटी के 90 फीसदी हिस्सों से दिन की पाबंदियां हटा ली गई हैं। न तो घरों से बाहर निकलने पर रोक है, न ही दुकानें खोलने पर। मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा की बहाली को लेकर सरकार हालात पर नजर
बनाए हुए है। धीरे-धीरे ये पांबिदयां भी खत्म की जा रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts