बेंगलुरु में रविवार को ब्लैकआउट, जानिए कब से कबतक किस एरिया में होगा पॉवरकट

बेस्कॉम ने बेंगलुरु में पॉवर कट का शेड्यूल जारी किया है। शनिवार को करीब दो दर्जन इलाकों में मेनटेनेंस की वजह से बिजली कट रहीं तो रविवार को तीन दर्जन से अधिक क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

बेंगलुरू। टेक सिटी बेंगलुरु में रविवार को बिजली कटौती की घोषणा की गई है। बेस्कॉम ने बेंगलुरु में पॉवर कट का शेड्यूल जारी किया है। बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ने बताया कि इमरजेंसी मेनटेनेंस की वजह से बिजली कटौती की जा रही है। बेस्कॉम ने बेंगलुरु शहर के विभिन्न इलाकों की लिस्ट भी जारी कर पहले ही अलर्ट कर दिया है। शनिवार को भी बेंगलुरु क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक इलाकों में लोगों को पॉवर कट का सामना करना पड़ा है। 

बेंगलुरु में बिजली कटौती वाले क्षेत्र (रविवार, 17 दिसंबर)

Latest Videos

बेंगलुरु पॉवर सप्लाई कंपनी ने रविवार को ब्लैकआउट किए जाने वाले एरिया की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में तीन दर्जन से अधिक क्षेत्र हैं जहां इमरजेंसी मेनटेनेंस की वजह से बिजली कटौती शेड्यूल किया गया है। रविवार को बागवानी कार्यालय रोड, गायत्री सिर्डे, एसबीएम मेन रोड, धर्मशाला रोड, गांधी सिर्डे, टिप्पाजी सिर्डे, केलगोटे क्षेत्र, प्रधान कार्यालय अक्कापक्का, बैंक कॉलोनी, चल्लकेरे रोड, मदकारीपुरा, जेसीआर मेन रोड, गोपालपुर रोड, नीलकंठेश्वर मंदिर, बुरुजाना हट्टी सर्कल, मरम्मा मंदिर, नेहरू नगर, विद्या कनक सर्किल, धवलागिरी बरंगे, केएसआरटीसी बस स्टैंड, बापूजी नगर में पॉवर कट शेड्यूल है। इसके अलावा तांतकल्लू, मदिहल्ली, पुलिस क्वार्टर, यूनिवर्सिटी एरिया, जीआर विलेज, चिकप्पनहल्ली। इसके अलावा चिप्पिनाकेरे, चिक्कोंडनहल्ली। सुब्रह्मण्य नगर, लोकिकेरे रोड, अन्नेहाल, गोदाबनाला, नंदीपुर, सोंडेकोला, कक्करेउ, महादेवनकट्टे, कोटे हट्टी, करीमम्मनहट्टी। बोम्माकनहल्ली, हुनासेकट्टे, बागेनाहल, होसदुर्गा नगर, केलोडु पंचायत। हुनाविनोड पंचायत क्षेत्र में भी बिजली कटौती का सामना लोगों को रविवार को करना पड़ेगा। 

KIADB क्षेत्र, अंतरसनहल्ली, पायथन एक्सप्रेस लेआउट, राजलक्ष्मी हॉस्पिटल. एयरफोर्स, पटेलप्पा बारंगे, एसएलवी अपार्टमेंट, अंजनेय मंदिर, एब्बिगेरे फॉर्च्यूनर डेवलपमेंट अपार्टमेंट, कमांडर गोरी, वरदराज स्वामी बारंगे, कृतिका अपार्टमेंट, होसबालु नगर, कावेरी सर्कल, आनंद काउंटी, श्रीकापा लेआउट, वेंकटेश्वर लेआउट, केम्पेगौड़ागढ़, पिलप्पा सर्कल, निसर्ग लेआउट, सप्तगिरि लेआउट, कला नगर, काला रोड, राम मंदिर, केज़हल्ली, काला रोड स्लम, कुवेम्पुनगर, वाई माक सर्कल, एचवीवी लेआउट, विश्वराय लेआउट, नायडू लेआउट, कांची रामानगर, विनायक लेआउट, वडेरहल्ली, मुनेश्वर लेआउट, रेम्बो लेआउट, नेताजी लेआउट, श्रीरामैया लेआउट, वरदराजू नगर, एमएसपाल्या सर्कल, भारत नगर, सिंगापुर पैराडाइज चंद्रप्पा लेआउट, बालाजी लेआउट, कॉइस फैक्ट्री, श्रीराम अपार्टमेंट, विनायक नगर, अदाविगोल्लाराहल्ली, सिवानाकेरे, हिरेकाबिगेरे, एन. बालिगाटे क्षेत्र में रविवार को पॉवर कट रहेगा।

यह भी पढ़ें:

बेंगलुरू में अगर ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन तो नौकरी पर भी मंडरा सकता है खतरा

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar