
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। सितंबर 2022 तक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार शाम को ट्वीट कर इसकी घोषणा की।
अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने लिखा 'भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।'
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय ने दी 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी, पार्टनरशिप मोड में होंगे स्थापित
मार्च 2020 में शुरू हुई थी योजना
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ देश के 80 करोड़ से अधिक लोग उठा रहे हैं। इस योजना की घोषणा मार्च 2020 में की गई थी। कोरोना काल में गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाने की मुसीबत आ गई थी। ऐसे में सरकार यह योजना लेकर आई थी ताकि कोई गरीब भूखा नहीं सोए। इस योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति महीने 5 किलोग्राम मुफ्त गेहूं या चावल दिया जाता है। राशन कार्ड धारक इसका लाभ लेते हैं। राशन की दुकानों से उन्हें सब्सिडी वाले अनाज के अतिरिक्त मुफ्त राशन दिया जाता है। शुरू में यह योजना अप्रैल-जून 2020 तक के लिए थी। बाद में इसे 30 नवंबर 2021 फिर 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था। अब इसे सितंबर 2022 के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेगी कांग्रेस, 31 मार्च को घंटी और ड्रम बजाकर शुरू होगा आंदोलन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.