मोदी सरकार मास्टर स्ट्रोक: 5 साल के लिए बढ़ी वर्ल्ड की सबसे बड़ी योजना, 81 करोड़ लोगों को बेनिफिट

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र की सबसे बड़ी योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना का लाभ भारत की 81 करोड़ से उपर की जनता को मिलेगा।

 

Modi Government PMGKY Scheme. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान भारत की सबसे बड़ी योजना के बारे में बड़ी अपडेट दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया है। इस स्कीम का सीधा बेनिफिट देश की 81 करोड़ से ज्यादा की जनता को मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि इससे केंद्र सरकार पर लाखों करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा लेकिन केंद्र सरकार आम आदमी के हित वाली इस योजना का लाभ देती रहेगी।

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण (PMGKY) योजना

Latest Videos

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत देश के नागरिकों को मुफ्त राशन मुहैया कराय जाता है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो राशन मुफ्त दिया जाता है। वहीं, अंत्योदय परिवारों को हर महीने 35 किलो मुफ्त राशन दिया जाता है। केंद्र के इस फैसले का लाभ 81 करोड़ से ज्यादा की आबादी को मिलने वाला है। केंद्रीय मंत्री अनुराठ ठाकुर ने मीडिया जानकारी दी है कि केंद्रीय कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है और 1 जनवरी 2024 से यह स्कीम 5 साल के लिए एक्सटेंड हो जाएगी। कहा कि इससे केंद्र सरकार पर करीब 11.80 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा लेकिन केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आगे बढ़े

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्कीम की वजह से भारत के करीब 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यह स्कीम आम लोगों की आजीविका का साधन बनी। भारत के करोड़ों लोगों ने इस स्कीम का लाभ लिया और यह लोकप्रिय साबित हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ही यह स्कीम लागू की गई ताकि कोई भूखे पेट न सोने पाए। इसका असर भी देखने को मिला और इतनी बड़ी महामारी को देश के लोगों ने आसानी से सामना किया।

यह भी पढ़ें

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की उड़ान भरेंगे भारतीय एस्ट्रोनॉट, ISRO चीफ सोमनाथ ने की यह डिमांड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah