दिवंगत नेता प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) की 10 साल की नातिन अविका ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उसने पीएम के साथ प्यारी बातें कि और अपने हाथ से बनाए मोर की पेंटिंग गिफ्ट की। इसे बनाने में अविका को दो दिन लगे थे।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) की 10 साल की नातिन अविका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उसने अपने हाथ से बनाया अनोखा गिफ्ट पीएम को दिया और खूब प्यारी बातें की।
प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन (Poonam Mahajan) भाजपा सांसद हैं। वह अपने बेटा-बेटी और परिजनों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पहुंचीं थीं। पूनम महाजन की 10 साल की बेटी अविका ने पीएम से मिलने की खास तैयारी की थी। उसने अपने हाथ से पीएम के लिए गिफ्ट बनाया था। मोर की तस्वीर बनाने में उसे दो दिन लगे थे। उसने मोर के साथ पीएम की तस्वीर देखी थी, जिसके चलते ऐसा गिफ्ट देने का फैसला किया था।
अविका ने पीएम को दादाजी कह मांगा आशीर्वाद
इसके साथ ही कार्ड पर अविका ने प्रधानमंत्री के लिए खास संदेश लिखा था। अविका ने पीएम को 'अजोबा' (दादाजी) बताया और आशीर्वाद मांगा था। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने पूनम महाजन के बच्चों से बात की। पूनम महाजन के बेटे आद्या से पीएम ने उसकी घुड़सवारी के अनुभव के बारे में जाना। इसके बाद उन्होंने अविका से दोनों भाई-बहन के झगड़े को लेकर मजाक किया।
अविका ने पीएम से कहा- मेरा खाना खा जाता है भाई
अविका ने अपने भाई के बारे में कहा, "वह मेरा खाना खा लेता है।" उसने भाई के साथ चॉकलेट शेयर करने की घटना बताई तो सबलोग हंस पड़े। प्रधानमंत्री ने अविका से उसके नाम का मतलब पूछा तो परिवार के लोगों ने कहा कि इसका अर्थ सूर्योदय है। इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि अविका देवी अंबाजी का नाम है। गुजरात में अंबाजी मंदिर है। इसपर अविका ने कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार के साथ मंदिर का दर्शन करने जाएगी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अंजी नदी पर बन रहा भारत का पहला केबल रेल पुल, 100km की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
अविका ने अपने बाबा (प्रमोद महाजन) के बारे में सिर्फ कहानियां सुनी हैं। यह पहली बार था जब वह प्रधानमंत्री मोदी के कद के नेता से मिलीं। अविका को उनकी मां बताती थीं कि पीएम और उनके नाना (प्रमोद महाजन) दोस्त थे। पीएम से मुलाकात के बाद अविका ने अपनी मां से कहा कि वह अब तक जितने भी लोगों से मिली हैं, उनमें पीएम मोदी सबसे कूल इंसान हैं। अविका ने पीएम से कहा कि वह उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती है। उसके एक दोस्त के पास पीएम के साथ की ग्रुप फोटो है। इसके बाद पीएम ने अविका और उसके परिवार के लोगों के साथ फोटो शूट कराया।