गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे प्रमोद सावंत, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

गोवा भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। प्रमोद सावंत ने राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

पणजी। भारतीय जनता पार्टी ने गोवा में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है। पार्टी ने कार्यकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। सोमवार को गोवा भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। इसके बाद प्रमोद सावंत और अन्य भाजपा नेताओं और एमजीपी के विधायकों ने राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

सर्वसम्मति से हुआ सावंत का चुनाव
विधायक दल की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन, विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े भी शामिल थे। केंद्रीय मंत्री और गोवा के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना। वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे। सावंत का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ।

Latest Videos

प्रमोद सावंत ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद 
प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया। मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। बता दें कि 14 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत से सिर्फ एक कम 20 सीटें जीती थीं। इसे एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में CM के ताज का सस्पेंस खत्म: पुष्कर सिंह धामी ही होंगे मुख्यमंत्री, हार के बाद भी सौंपी कमान

चुनावी नतीजों के बाद बना हुआ था सस्पेंस
बता दें कि 10 मार्च को चुनावी नतीजों के बाद से ही गोवा के मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम फेस को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर चल रहा था। पार्टी के भीतर सीएम फेस को लेकर खींचतान चल रही थी। शनिवार को बीजेपी विधायक विश्वजीत प्रताप सिंह राणे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। विश्वजीत राणे की पत्नी दिव्या राणे भी परवेम विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। 

दिव्या की तरफ से रविवार को एक मराठी भाषी अखबार में एक पेज का विज्ञापन दिया गया था। इस विज्ञापन में प्रमोद सावंत का चेहरा शामिल नहीं किया गया था। विज्ञापन में लिखा गया था कि गोवा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई उम्मीदवार किसी भी पार्टी का 13 हजार 943 वोट के अंतर से जीत दर्ज करे। परवेम से बीजेपी उम्मीदवार दिव्या विश्वजीत राणे ने ये कीर्तिमान हासिल किया है। इसके बाद इसे विश्वजीत प्रताप सिंह के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के रूप में देखा गया था।

यह भी पढ़ें- पंजाब में AAP सरकार ने मंत्रियों को बांटे विभाग: जानिए किसे क्या मिला, CM मान ने अपने पास रखा अहम मंत्रालय

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts