एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन, जांच हो...प्रणब मुखर्जी की बेटी ने उठाए सवाल

हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के सभी आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की जा रही हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं और जांच की मांग की है।

नई दिल्ली. हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के सभी आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की जा रही हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं और जांच की मांग की है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने क्या कहा?
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, "कहीं पुलिस ने दबाव में आकर एनकाउंटर तो नहीं किया। कौन सी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ हाथ में लेना पड़ा। हो सकता है कि चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है। एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए।" 

Latest Videos

कुमार विश्वास ने क्या कहा?
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, "इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता, न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है। जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा।" 
 
डॉक्टर के साथ क्या हुआ था?
28 नवंबर की सुबह 26 साल की डॉक्टर निशा का शव ब्रिज के नीचे अधजली हालत में मिला था। इस हत्याकांड के बाद सड़क से संसद तक चारों आरोपियों के लिए फांसी की मांग उठ रही थी। 27 नवंबर को डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद हत्या हुई। फिर 28 नवंबर को महिला डॉक्टर का जला हुआ शव मिला। 29 नवंबर तक सभी चारों आरोपी गिरफ्तार हुए। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। 06 दिसंबर आरोपियों ने घटना वाली जगह से भागने की कोशिश की, जहां पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस