प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी को बताया आम चुनाव में BJP को हराने का प्लान, मिला पार्टी में शामिल होने का ऑफर

Published : Apr 16, 2022, 01:36 PM ISTUpdated : Apr 16, 2022, 06:15 PM IST
प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी को बताया आम चुनाव में BJP को हराने का प्लान, मिला पार्टी में शामिल होने का ऑफर

सार

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी से मुलाकात की है। कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनकी बैठक करीब चार घंटे चली। इस दौरान उन्होंने आम चुनाव में बीजेपी को हराने का रोडमैप बताया।

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक की है। सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में प्रशांत किशोर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का रोडमैप बताया। 

बैठक करीब 4 घंटे चली। सोनिया गांधी ने रोपमैप के अनुसार काम करने के लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। प्रशांत पार्टी में शामिल होंगे या नहीं इसपर एक सप्ताह में फैसला लेंगे।  

प्रशांत किशोर ने दी चुनावी रणनीति पर प्रस्तुति
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस प्रमुख को 2024 की चुनावी रणनीति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी है। उनके द्वारा प्रस्तुत योजना को कांग्रेस प्रमुख द्वारा स्थापित एक समूह द्वारा देखा जाएगा और समूह अंतिम निर्णय के लिए पार्टी प्रमुख को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रशांत किशोर कांग्रेस में रणनीतिकार के रूप में काम करेंगे या पार्टी में शामिल होंगे, वेणुगोपाल ने कहा कि हर विवरण एक सप्ताह के भीतर सूचित किया जाएगा।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2024 के आम चुनाव में बीजेपी का सामना करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने की बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस में भी बदलाव किए जाने की वकालत की थी। उन्होंने पहले भी 2024 के आम चुनाव सहित बड़े चुनावों से पहले कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में भूमिका के लिए कांग्रेस नेतृत्व के साथ बात की थी, लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद दोनों पक्ष अलग हो गए थे।

यह भी पढ़ें- आसनसोल लोकसभा और 4 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कौन आगे-कौन पीछे जानिए यहां सबकुछ

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी नेता ममता बनर्जी की जीत के बाद प्रशांत किशोर और गांधी परिवार के बीच बातचीत पिछले साल टूट गई थी। कहा जाता है कि ममता बनर्जी की जीत में प्रशांत किशोर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। बाद में कांग्रेस ने अपने चुनाव अभियानों को संभालने के लिए प्रशांत किशोर के एक पूर्व सहयोगी के साथ करार किया था।

यह भी पढ़ें- मोरबी में 108 फीट की मूर्ति के लोकार्पण पर बाेले PM मोदी-हनुमानजी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के अहम सूत्र

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम