अब दूसरों के लिए चुनावी रणनीति नहीं बनाएंगे प्रशांत किशोर, जन सुराज के जरिये जनता से जुड़ने की तैयारी

कांग्रेस में शामिल नहीं होने के बाद प्रशांत किशोर ने सोमवार को राजनीति में आने का संकेत दिया। उन्होंने ट्विटर पर 'जन सुराज' के माध्यम से जनता से सीधे जुड़ने की बात कही है। इससे संकेत मिले हैं कि प्रशांत किशोर जल्द अपनी पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं। 

Vikash Shukla | Published : May 2, 2022 7:14 AM IST

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कांग्रेस (Congress) में शामिल होने से इनकार के बाद अब अपनी नई पार्टी बनाने का संकेत दिया है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया- 'लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज का 10 साल का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। मैं जब पन्ने पलटता हूं तो लगता है समय आ गया है कि असली मालिक के पास जाएं। यानी लोगों के बीच ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सके और 'जन सुराज' के पथ पर अग्रसर हो सकें।' 

बिहार से करेंगे नई शुरुआत
प्रशांत के इस ट्वीट से साफ है कि वे अब चुनावी रणनीति किसी और के लिए नहीं बनाएंगे, बल्कि खुद चुनावी मैदान में आएंगे। प्रशांत किशोर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के अलावा कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट में बिहार का जिक्र किया है। यानी वे बिहार से अपनी नई शुरुआत करेंगे।

Latest Videos

पिछले हफ्ते ठुकराया था कांग्रेस का ऑफर 
कुछ दिन पहले ही प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी। प्रशांत ने कांग्रेस को 600 पेज का एक प्रेजेंटेशन भी दिया था। उन्होंने पार्टी में बड़े बदलावों की वकालत की थी। लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने अचानक कांग्रेस का ऑफर ठुकरा दिया था। उन्होंने कांग्रेस में नेतृत्व की जरूरत होने की बात कही थी। 

'जन सुराज' हो सकता है उनकी पार्टी का नाम
ट्वीट में प्रशांत किशोर ने इनवर्टेड कॉमा लगाकर जन सुराज लिखा है। माना जा रहा है यह प्रशांत की पार्टी का नाम है। चूंकि प्रशांत किशोर खुद पार्टियों के लिए रणनीति बनाने में माहिर हैं, ऐसे में साफ है कि यह पूरी तरह से आधुनिक पार्टी होगी। 

यह भी पढ़ें 
केरल के पूर्व कांग्रेस नेता पीसी जॉर्ज गिरफ्तार, मुस्लिमों काे लेकर कही थी ये बात, माहौल बिगाड़ने का आरोप

भारत में कोई तीसरा मोर्चा चुनाव नहीं जीत सकता, सिर्फ दूसरा मोर्चा भाजपा को हरा सकता है: प्रशांत किशोर

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर