
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया। इस बार 455 सशस्त्र बलों के जवानों और अन्य लोगों को इन सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान एक महावीर चक्र, 5 कीर्ती चक्र, 5 वीर चक्र, 7 शौर्य चक्र, 4 सेना मेडल, 130 सेना मेडल समेत 455 पुरस्कार दिए। गलवान में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा हंदवाडा में आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद मेजर अनुज सूद को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
- कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है।
- सुबेदार संजीव कुमार, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह यादव (सीआरपीएफ), विनोद कुमार (सीआरपीएफ), राहुल माथुर (सीआरपीएफ) को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।
- इसके अलावा नायब सुबेदार नुथुराम सोरेन, हवलदार के पलानी, हवलदार तेजिंदर सिंह, नाइक दीपक सिंह, सिपाही गुरतेज सिंह को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।
- मेजर अनुज सूद, राइफल मैन प्रनब ज्योति दास, पैराट्रूपर सोमन तमांग, अर्शद खान, मुस्तफा बराह, नसीर अहमद, बिलाल अहमद को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.