डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में धूमधाम से मनाई दिवाली, पिछली बार की तरह नहीं की कोई गलती

ट्रंप ने कहा- यह जश्न बताता है अमेरिका में धार्मिक आजादी है। यही इस देश का सिद्धांत भी है। इससे पहले ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में भारतीय-अमेरिकी समूह के साथ दिवाली मनाई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 9:57 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 03:57 PM IST

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को देश भर में मनाई जा रहे दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी। ट्रंप ने हर साल अमेरिका में मनाई जाने वाली दिवाली पर एक खास मैसेज दिया। उन्होंने इस बार बधाई देते समय पिछली बार की तरह गलत भी नहीं की। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली सेलेब्रेशन करते हुए इसे पावन पर्व कहा।

उन्होंने हिंदुओं, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के अनुयायियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- यह जश्न बताता है अमेरिका में धार्मिक आजादी है। यही इस देश का सिद्धांत भी है। इससे पहले ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में भारतीय-अमेरिकी समूह के साथ दिवाली मनाई। हालांकि इस साल के दिवाली सेलेब्रेशन में मीडिया को जाने की परमिशन नहीं मिली तो फोटोज बाहर नहीं आई हैं। वरना हर साल व्हाइच हाउस में दिप प्रजव्लित करने की फोटोज आती हैं।

Latest Videos

ट्रम्प ने कहा- मेरा प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे संविधान के अनुरूप सभी धर्मों के लोगों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा हो। दिवाली पर मैं और मेरी पत्नी मेलानिया आप सभी को प्रकाश के इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा- अमेरिका और दुनियाभर में मौजूद हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह पर्व एक अवसर है जो अंधकार पर प्रकाश की जीत का संदेश देता है। अज्ञान पर ज्ञान की, बुराई पर अच्छाई की जीत की बात करता है।

ट्रंप ने इस हार दिवाली की बधाई में हिंदुओं को भी लिखा है। हालांकि पिछले साल 2018 में राष्ट्रपति ने सिर्फ न, सिख और बौद्ध धर्म के अनुयायियों को ही बधाई दी थी और वह हिंदू लिखना भूल गए थे। इस गलती पर ट्रंप को काफी ट्रोल किया गया था। पर इस बार ट्रंप ने दिवाली बधाई देते समय कोई गलती नहीं की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut