ग्रामीण इलाकों को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल: राष्ट्रपति

Published : Dec 07, 2019, 02:01 PM ISTUpdated : Dec 07, 2019, 02:02 PM IST
ग्रामीण इलाकों को मिले  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल: राष्ट्रपति

सार

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि देश ने स्वास्थ्य देखभाल समेत कई क्षेत्रों में बड़ी प्रगति की है लेकिन सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं पहुंचाने के लिए और भी काम किए जाने की जरूरत है

जोधपुर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि देश ने स्वास्थ्य देखभाल समेत कई क्षेत्रों में बड़ी प्रगति की है लेकिन सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं पहुंचाने के लिए और भी काम किए जाने की जरूरत है।

एम्स-जोधपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में बोले कोविंद 

कोविंद ने एम्स-जोधपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में कहा, ''हमें और करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी नागरिकों खास तौर से ग्रामीण इलाकों और देश के दूरवर्ती स्थानों पर रह रहे लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मिले।''

उन्होंने कहा कि एम्स-दिल्ली के बाद एम्स-जोधपुर छात्रों की पसंदीदा जगह है। उन्होंने कहा, ''एम्स-जोधपुर की स्थापना इस क्षेत्र (दक्षिणी राजस्थान) में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं तथा चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी। इसकी सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करने में अहम भूमिका है। एम्स-जोधपुर अत्याधुनिक शोध केंद्र की भूमिका भी निभा रहा है।''

लोगों की जिंदगी सुधारने के लिए कहा

राष्ट्रपति ने कहा कि संस्थान ने आदिवासी और अन्य लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम भी किया है और उसने 24 लाख से अधिक लोगों को परामर्श दिया है। कोविंद ने छात्रों और डॉक्टरों से अपने कौशल का इस्तेमाल कर दक्षता को बरकरार रखने और लोगों की जिंदगी सुधारने के लिए करने को कहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी छात्रों से जीवन में सफल होने के लिए सच्चाई, प्यार और जुनून जैसे मूल्यों का अनुसरण करने के लिए कहा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस समारोह में उपस्थित रहे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!