ग्रामीण इलाकों को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि देश ने स्वास्थ्य देखभाल समेत कई क्षेत्रों में बड़ी प्रगति की है लेकिन सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं पहुंचाने के लिए और भी काम किए जाने की जरूरत है

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 8:31 AM IST / Updated: Dec 07 2019, 02:02 PM IST

जोधपुर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि देश ने स्वास्थ्य देखभाल समेत कई क्षेत्रों में बड़ी प्रगति की है लेकिन सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं पहुंचाने के लिए और भी काम किए जाने की जरूरत है।

एम्स-जोधपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में बोले कोविंद 

Latest Videos

कोविंद ने एम्स-जोधपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में कहा, ''हमें और करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी नागरिकों खास तौर से ग्रामीण इलाकों और देश के दूरवर्ती स्थानों पर रह रहे लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मिले।''

उन्होंने कहा कि एम्स-दिल्ली के बाद एम्स-जोधपुर छात्रों की पसंदीदा जगह है। उन्होंने कहा, ''एम्स-जोधपुर की स्थापना इस क्षेत्र (दक्षिणी राजस्थान) में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं तथा चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी। इसकी सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करने में अहम भूमिका है। एम्स-जोधपुर अत्याधुनिक शोध केंद्र की भूमिका भी निभा रहा है।''

लोगों की जिंदगी सुधारने के लिए कहा

राष्ट्रपति ने कहा कि संस्थान ने आदिवासी और अन्य लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम भी किया है और उसने 24 लाख से अधिक लोगों को परामर्श दिया है। कोविंद ने छात्रों और डॉक्टरों से अपने कौशल का इस्तेमाल कर दक्षता को बरकरार रखने और लोगों की जिंदगी सुधारने के लिए करने को कहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी छात्रों से जीवन में सफल होने के लिए सच्चाई, प्यार और जुनून जैसे मूल्यों का अनुसरण करने के लिए कहा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस समारोह में उपस्थित रहे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule